जुआ अड्डा पर पुलिस ने की छापेमारी,सात गिरफ्तार, 65 हजार नकद व तीन स्कूटी जब्त

पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के भुईयां टोली बेल बगान में चल रहे जुआ अड्डा पर छापेनमारी की। 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 65 हजार रुपये नकद तीन स्कूटी सात मोबाइल एवं तीन एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
Publish Date:Mon, 30 Nov 2020 01:30 PM (IST)Author: Kanchan Singh