जागरण संवाददाता, रांची : हटिया के सिंह मोड़ दिव्या अपार्टमेंट की रहने वाली ललिता चौधरी से प्रेम नगर रोड नंबर 4 में चेन झपट ली गई। ललिता को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया। घटना रविवार दिन के तीन बजे की बतायी जा रही है। इस संबंध में ललिता ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
ललिता ने पुलिस को बताया कि उनकी कपड़े की दुकान हटिया प्रेमनगर रोड नंबर चार में है। रोज की तरह खाना खाने के बाद दिन के तीन बजे वह अपने घर से प्रेम नगर स्थित प्रतिष्ठान जा रही थी। प्रेम नगर रोड नंबर चार में जब वह पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीनी और तेजी से फरार हो गए। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के एक घंटे के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन अपराधियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
घटनाएं होने के बाद भी नहीं चेत रही पुलिस : स्नैचिंग की कई घटनाएं होने के बाद भी पुलिस चेत नहीं रही। झपटमारी कर बदमाश भाग जाते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती। झपटमार हिनू चौक से डोरंडा, एयरपोर्ट रोड, खूंटी रोड, एचईसी की ओर या हरमू बाइपास की ओर आसानी से भाग जाते हें। सभी जगहों पर एक साथ चेकिंग या पुलिस की गश्ती नहीं होती। इसी तरह बिरसा चौक के रास्ते, भुसरू टीओपी के रास्ते, मेकॉन कॉलोनी के रास्ते, व हरमू बायपास रोड की ओर से भागना आसान है। सभी इलाकों में पुलिस का नियंत्रण नहीं है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे