Jharkhand CID का नया ड्रेस कोड लागू, अनुसंधान-तलाशी के दौरान पहनना होगा यह विशेष जैकेट

Jharkhand News इसका उद्देश्य है कि अब झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग का चेहरा एक पेशेवर रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। अब कर्तव्य निर्वहन के दौरान सीआइडी को यह जैकेट पहनना होगा। डीजीपी के आदेश पर एडीजी सीआइडी ने यह आदेश जारी किया है।
Publish Date:Tue, 17 Nov 2020 04:15 PM (IST)Author: Sujeet Kumar Suman