रांची, जासं। रांची में पीएलएफआइ उग्रवादियों और अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार व्यवसायियों को कॉल कर रंगदारी मांगी जा रही है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन पुलिस उग्रवादी और अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। इसका नतीजा है कि उग्रवादी-अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। रंगदारी के लिए कॉल के बाद घर में फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस को खुली चुनौती देकर सूर्या टेंट हाउस के संचालक सूर्यनारायण गुप्ता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद कॉल कर बोला गया कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इस ताबड़तोड़ फायरिंग और धमकी देने वालों को पकड़ने में पुलिस के फेल रहने से व्यवसायियों में डर का माहौल कायम हो गया है। इससे पहले 31 अक्टूबर को वाट्सएप के वर्चुअल नंबर से कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
दिनेश गोप के नाम पर पर्चा भेजा गया था और वीडियो कॉल कर रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। पर्चे में बच्चों का भी नाम लिखा था। उसी दिन बालाजी टेंट हाउस, गुप्ता टेंट हाउस सहित 10-15 टेंट व्यवसायियों से रंगदारी मांगकर दहशत फैलाई गई थी।
पीएलएफआइ के लिए चूहा जायसवाल, सुजीत सिन्हा के लिए मयंक मांग रहा रंगदारी
पीएलएफआइ के नाम पर सरदारजी बनकर चूहा जायसवाल लोगों से रंगदारी मांग रहा है। जबकि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के लिए मयंक सिंह व्यवसायियों को कॉल कर रहा है। दोनों ही व्हाट्सएप से वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर रंगदारी मांग रहे हैं। दोनों को पकड़ने में अब तक पुलिस फेल है। अवधेश उर्फ चूहा जायसवाल पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर राजधानी रांची के बड़े व्यवसायियों को टारगेट कर दहशत फैलाने में जुट गया है।
हाल के दिनों में रंगदारी व धमकी की प्रमुख घटनाएं
31 अक्टूबर 2020 को वर्चुअल कॉल के माध्यम से रांची के धुर्वा और कोतवाली इलाके में रहने वाले 2 कारोबारियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी गई।
18 अक्टूबर 2020 को शाकंभरी राइस मिल के संचालक से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
22 अक्टूबर 2020 को तुपुदाना के कारोबारी प्रवीण कुमार से सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।
08 अक्टूबर 2020 को रांची के दिवंगत बिल्डर अभय सिंह से वर्चुअल कॉल माध्यम से दो करोड़ रंगदारी मांगी गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें गैंगस्टर सुजीत सेना की भूमिका सामने आई थी।
8 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।
27 अक्टूबर 2020 को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को ई-मेल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी।
3 सितंबर 2020 को गोंदा के जमीन कारोबारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई।
11 सितंबर 2020 को तुपुदाना ओपी इलाके में रंगदारी की मांग को लेकर 4 अपराधी पहुंचे थे और फायरिंग कर अब मजदूरों के साथ मारपीट की।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे