Move to Jagran APP

कोल बेड मिथेन के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर प्रभा एनर्जी और बीसीसीएल के बीच हुआ करार

कोल इंडिया लिमिटेड की पहली सीबीएम दोहन के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का एमओयू हुआ है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 08:15 AM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 08:15 AM (IST)
कोल बेड मिथेन के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर प्रभा एनर्जी और बीसीसीएल के बीच हुआ करार
कोल बेड मिथेन के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर प्रभा एनर्जी और बीसीसीएल के बीच हुआ करार

जागरण संवाददाता, रांची: कोल इंडिया लिमिटेड की पहली सीबीएम दोहन के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का एग्रीमेंट बीसीसीएल के मुख्यालय धनबाद में प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और बीसीसीएल के बीच हुआ। इस समझौते से कोल बेरू मिथेन के कामर्शियल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो सकेगा। झरिया सीबीएम ब्लॉक के लिए डेवलपर वैश्विक निविदा के आधार पर चयनित हुआ था जो इस ब्लॉक में सीबीएम का दोहन करेगी। सीएमपीडीआइ की पीआइए के रूप में यह पहली परियोजना है। सीएमपीडीआइ, सीआइएल एवं बीसीसीएल के वर्षों का प्रयास इस परियोजना के द्वारा फलीभूत होगी। प्रभा इनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रेम एस साहनी और बीसीसीएल की ओर से जेएस महापात्रा, महाप्रबंधक (वेस्ट झरिया एरिया) ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) विनय दयाल, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, महाप्रबंधक (समन्वय) मनोज कुमार की मौजूदगी वीसी के माध्यम से जबकि बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी/ऑपरेशन) चंचल गोस्वामी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडपी) जेपी गुप्ता तथा सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (क्लीन इनर्जी डेवलपमेंट) सी पात्रा शारीरिक तौर पर धनबाद में उपस्थित थे। कोल इंडिया लिमिटेड कोयला खनन से पहले मिथेन की निकासी की दिशा में कार्य कर रही है। इस पहल से कोयला खनन से उत्पन्न होने वाले मिथेन गैस उत्सर्जन में कमी आएगी जो पर्यावरण की ²ष्टि से उचित है तथा इससे ऊर्जा की भी प्राप्ति होगी। इसके अलावा, भविष्य में इन क्षेत्रों में अंदर खोले गए भूमिगत खदानों में काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.