Move to Jagran APP

मोबाइल पर आने वाले ये छह मैसेज गौर से पढ़ें, बचा सकते हैं आपको कई मुसीबतों से

यहां आपको हम छह ऐसे मोबाइल संदेशों से रूबरू करा रहे हैं ज‍िन्‍हें पढ़कर आप अलर्ट हो सकते हैं। दरअसल यह मैसेज आपको अलर्ट होने के ल‍िए ही भेजे जाते हैं। क्‍या आपने कभी इस गौर क‍िया है। यद‍ि नहीं तो अब जरूर गौर क‍िया करें। इससे आप जागरूक रहेंगे।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 07:46 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 02:24 PM (IST)
मोबाइल पर आने वाले ये छह मैसेज गौर से पढ़ें, बचा सकते हैं आपको कई मुसीबतों से
Cyber Crime Mobile : मोबाइल पर आने वाले इस तरह के मैसेज को एकबार जरूर पढ़ें।

रांची, ड‍िज‍िटल डेस्‍क। अक्‍सर आपके मोबाइल पर व‍िभ‍िन्‍न कंपन‍ियों के मैसेज आते रहते हैं। कई लोग तो ब‍िना देखे-पढ़े ही इस तरह के संदेशों को इग्‍नोर कर देते हैं। ब‍िना पढ़े ड‍िल‍िट तक कर देते हैं। लेक‍िन ड‍िल‍िट करने से पहले एकबार इन्‍हें पढ़ना नहीं भूलें। यह मैसेज आपको एक तरह से जागरूक करते हैं। आपको हर क्षण अलर्ट करते रहते हैं।

loksabha election banner

Telecom Regulatory Authority of India भेज रहा यह मैसेज

'बता दें कि ट्राई मोबाइल टावर लगाने के लिए एनओसी जारी नहीं करता है। यदि कोई धोखेबाज ऐसे पत्र के साथ आपसे संपर्क करता है, तो मामले की सूचना संबंधित मोबाइल सेवा प्रदाता को दी जा सकती है।' मालूम हो क‍ि यह संदेश अक्‍सर आपके मोबाइल पर आता होगा। यह Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) की ओर से भेजा जाता है। अंग्रेजी में यह मैसेज कुछ इस प्रकार से होता है- Please be informed that TRAI does not issue NOC for installation of mobile towers. If a fraudster approach you with such a letter, the matter may be reported to the concerned mobile service provider.

भारत संचार न‍िगम ल‍िमि‍टेड (BSNL) भेज रहा यह संदेश

चेतावनी : कोई अवांछित एसएमएस प्राप्त होने पर, शिकायत करने के लिए 1909 पर एसएमएस सामग्री, प्रेषक संख्या, dd/mm/yy प्रारूप में एसएमएस भेजें या एचटीटीपीएस://डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू डॉट यूसीसी-बीएसएनएल डॉट को डॉट इन/कस्‍टमर्स/ पर जाएं। यह संदेश भी अंग्रेजी में आपके मोबाइल पर अक्‍सर आता रहता है। यह संदेश बीएसएनएल यानी भारत संचार न‍िगम ल‍िम‍िटेड की ओर से ग्राहकों को मोबाइल पर भेजा जाता है। इसका मकसद यह है क‍ि अगर आपके मोबाइल पर कोई अवांछ‍ित एसएमएस आता है तो तुरंत श‍िकायत करें। वरना आप कभी भी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

ऐप डाउनलोड कर केवाईसी या आधारकार्ड अपडेट नहीं करें

'जरूरी सूचना : ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो किसी अन्य नंबर पर कॉल करने या कोई ऐप डाउनलोड करके अपनी केवाईसी/आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए कहे। बीएसएनएल ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए आपको कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहेगा। कृपया ऐसे किसी भी एसएमएस/कॉल से सतर्क रहें क्‍योंक‍ि इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है। टीम बीएसएनएल।' आपके मोबाइल पर ह‍िन्‍दी में अक्‍सर यह मैसेज आता है, इसे भारत संचार न‍िगम ल‍िम‍िटेड की ओर से भेजा जाता है।

ज‍ियो कंपनी भी अपने ग्राहकों को भेज रही यह संदेश

'जरूरी सूचना : ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो आपको किसी अन्य नंबर पर कॉल करने या कोई ऐप डाउनलोड करके अपनी केवाईसी/आधार की जानकारी अपडेट करने के लिए कहें। जियो ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए आपको कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहेगा। कृपया ऐसे किसी भी एसएमएस/कॉल से सतर्क रहें क्‍योंक‍ि इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। सुरक्षित रहें।' मोबाइल पर ह‍िंंदी में आने वाला यह मैसेज ज‍ियो (Jio) टीम की ओर से भेजा जाते हैं। इसे ध्‍यान में रखकर आप साइबर ठगी से बच सकते हैं।

भारतीय स्‍टेट बैंक के इस संदेश पर भी जरूर गौर करें

'जरूरी ! एसबीआइ द्वारा भेजे गए एसएमएस में हमेशा लघु कोड 'एसबीआई' होगा, जैसे, एसबीआईबीएनके, एसबीआईआईएनबी, एसबीआईएनओ, एटीएमएसबीआई। अजनबियों से प्राप्त संदेशों पर कार्रवाई न करें, जो आपसे केवाईसी अपडेट करने या लिंक पर क्लिक करके डेबिट कार्ड अनलॉक करने के लिए कहते हैं। ऐसे ईमेल/एसएमएस धोखाधड़ी हो सकते हैं। खबरदार! सुरक्षित रहें! - एसबीआई इंफोसेक टीम।' आपके मोबाइल पर यह मैसेज आए द‍िन भारतीय स्‍टेट इंफोसेस टीम की ओर से आता है। यह मैसेजे अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार होता है- Important! SMS sent by SBI will always bear the short codes 'SBI', e.g., SBIBNK, SBIINB, SBYONO, ATMSBI. Do not act on messages received from strangers asking you to update KYC or unlock debit card by clicking on links. Such emails/ SMSs could be a fraud. Beware! & Stay Safe! - SBI Infosec Team।

साइबर ठगी के श‍िकार हो गए तो तुरंत यहां करें श‍िकायत

बहरहाल, मोबाइल पर एक मैसेज और आता है- अगर आपको इंटरनेट/फोन के द्वारा फ़्रॉड/ठगने का प्रयास किया गया है तो अपनी शिकायत कृपया डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू डॉट साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर दर्ज कराएं।' दरअसल, यह मैसेज सरकार की ओर से आते हैं। इसका मकसद स‍िर्फ इतना है क‍ि आप यद‍ि साइबर ठगी के श‍िकार हो गए हैं तो तुरंत संबंध‍ित वेबसाइट पर जाकर अपनी श‍िकायत दर्ज कराएं। वेबसाइट गृह मंत्रालय के अधीन संचाल‍ित है। वेबसाइट ओपेन करते ही प्रारूप खुलेगा, ज‍िसे भरना होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.