Move to Jagran APP

रांची में झपटमारी के दर्जनों ब्‍लैक स्पॉट, इन इलाकों में स्‍नैचर से बच कर रहें Ranchi News

Jharkhand Crime News. शहर के बाहरी छोर और पॉश इलाके झपटमारों के निशाने पर होते हैं। महिलाएं बाइकर्स गैंग की सॉफ्ट टार्गेट रहती हैं। उचक्के चेन पर्स ओर मोबाइल उड़ाते हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 03:31 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 03:44 PM (IST)
रांची में झपटमारी के दर्जनों ब्‍लैक स्पॉट, इन इलाकों में स्‍नैचर से बच कर रहें Ranchi News
रांची में झपटमारी के दर्जनों ब्‍लैक स्पॉट, इन इलाकों में स्‍नैचर से बच कर रहें Ranchi News

रांची, जासं। रांची शहर में झपटमारी के दर्जनों ब्लैकस्पॉट हैं। जहां से बाइकर्स गैंग के अपराधी चेन, मोबाइल या पर्स झपटकर आसानी से फरार हो जाते हैं। इन हॉटस्पॉट पर झपटमारी करने के बाद पलक झपकते ही गायब होना आसान है। शहर के कुछ चिन्हित जगहों पर झपटमारी की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। एक के बाद एक घटनाएं हो रहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान घटनाओं पर रोक लगी थी।

loksabha election banner

लेकिन अनलॉक शुरू होने के बाद फिर झपटमारी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। जिन जगहों पर झपटमारी होती है पुलिस कुछ दिनों के लिए वहां चेकिंग चलाती है। गश्ती बढ़ाई जाती है, लेकिन थोड़ी ही ढील पर झपटमार पुलिस को खुली चुनौती देने में लग जाते हैं। झपटमारों के निशाने पर ज्यादातर महिलाएं होती हैं। उनके गले से सोने की चेन, मोबाइल या पर्स झपटकर उचक्के फरार हो जाते हैं। पढ़ें दैनिक जागरण के अपराध संवाददाता फहीम अख्तर की पड़ताल करती रिपोर्ट...

ये हैं प्रमुख झपटमारी के हॉटस्पॉट

अरगोड़ा चौक, अशोकनगर, सहजानंद चौक, सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड, बिरसा चौक, हिनू, बरियातू रोड के रिम्स के आसपास, सेवंथ डे स्कूल, बूटी मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआइ गेट व गांधीनगर गेट, चांदनी चौक, डीपीएस चौक, पिस्का मोड़, कोकर चौक, कांटा टोली बस स्टैंड के आसपास, लोअर चुटिया, पटेल चौक, डोरंडा एजी मोड़, एजी ऑफिस एसबीआई बैंक के आसपास का इलाका।

कई झपटमार छूट चुके हैं जेल से

कुख्यात झपटमार शाकिब उर्फ देवा और आफताब जानम फिलहाल जेल में है। इनके अलावा चुटिया निवासी ऋषभ कुमार उर्फ छोटू, गौरव कुमार उर्फ गोरे और रजनीश कुमार उर्फ अक्षय, इरबा निवासी रजाक अंसारी, ओरमांझी निवासी इमरोज अंसारी, पिठोरिया के चंदवे निवासी शेख सैफ, शेख जाबिर और शेख माहताब, कर्बला चौक डोमटोली निवासी एकलाख उर्फ कैथी, चर्च रोड निवासी अरशद फिरोज, हिंदपीढ़ी मोती मस्जिद निवासी अरशद खान, गुदड़ी चौक निवासी मोसीम अंसारी, पत्थलकुदवा निवासी सचिन एक्का, डोरंडा गौरीशंकर नगर निवासी रवि सोनी, लोअर बाजार इस्लामनगर निवासी आसिफ अंसारी, ओरमांझी इरबा निवासी रजीक अंसारी, पिठोरिया चारी हुजीर निवासी जाफर अंसारी, बिहार के गया निवासी किशोर कुमार, हिंदपीढ़ी निवासी मो. इरफान, मो. सद्दाम, इटकी निवासी मुकिन अंसारी, पिठोरिया चारी हुजीर निवासी आफताब अंसारी उर्फ जानम शामिल हैं। इनमें कुछ जेल में हैं। कुछ छूटकर बाहर आ चुके हैं।

ब्लैक स्पॉटों का हाल

कांटाटोली चौक से लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड

यहां से झपटमारी के बाद नामकुम के रास्ते या बेल बगान रोड की ओर से भागना आसान हो जाता है। यहां नियमित चेकिंग नहीं चलाई जाती।

कोकर चौक से लेकर सुरेंद्रनाथ स्कूल तक का इलाका

यहां से झपटमारी की घटना को अंजाम देकर चेशायर होम रोड की ओर, खेलगांव-टाटीसिल्वे रोड और बूटी मोड़ के इलाके में भागना आसान होता है। एक साथ सभी इलाके में चेकिंग या गश्ती नहीं होती।

खेलगांव मोड़

यहां से झपटमारी की घटना को अंजाम देकर टाटीसिल्वे रोड, हजारीबाग रोड या कोकर की ओर भागना आसान होता है। एक साथ सभी इलाके में चेकिंग नहीं लगाया जाता।

बूटी मोड़

यहां बरियातू रोड या खेलगांव रोड दोनों इलाकों में झपटमारी होती है। यहां से बरियातू रोड, कोकर या हजारीबाग की ओर भागना आसान है। इसलिए आए दिन झपटमारी की घटनाएं होती है।

बडग़ाईं मोड़

यहां से झपटमारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी बूटी मोड़ के रास्ते, बरियातू की ओर या खिजुरटोला होकर भागने का रास्ता मिल जाता है।

रिम्स चौक

यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। यहां घटना को अंजाम देकर टुनकी टोला के रास्ते, बूटी मोड़ या करमटोली चौक की ओर भागना आसान है। सभी जगहों पर गश्ती या चेकिंग नहीं होती।

अरगोड़ा चौक

अरगोड़ा चौक के आसपास लगातार छिनतई की घटनाएं सामने आती हैं। कभी अशोक नगर, कभी डिबडीह रोड, तो कभी पुरानी अरगोड़ा वाले रास्ते पर। चूंकि यहां से भागने के लिए कडरू, डीपीएस चौक से मेकॉन के रास्ते या भुसरू टीओपी के रास्ते, बिरसा चौक के रास्ते, पुंदाग वाला रास्ता व हरमू रोड की ओर भागने के रास्ते हैं। इस इलाके में ज्यादातर भीड़-भाड़ रहती है।

बिरसा चौक

यहां से झपटमारी कर भागने के लिए हिनू चौक से डोरंडा, एयरपोर्ट रोड, खूंटी रोड, एचईसी की ओर या हरमू बाइपास की ओर भागना आसान है। सभी जगहों पर एक साथ चेकिंग या पुलिस की गश्ती नहीं होती।

डीपीएस चौक

इस जगह पर झपटमारी की घटना को अंजाम देकर बिरसा चौक के रास्ते, भुसरू टीओपी के रास्ते, मेकॉन कॉलोनी के रास्ते, व हरमू बायपास रोड की ओर से भागना आसान है। सभी इलाकों में पुलिस का नियंत्रण नहीं है।

सहजानंद चौक

सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड में लगातार झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। यहां से कडरू के रास्ते, हरमू के रास्ते, अरगोड़ा चौक के रास्ते भागना आसान है।

लोअर चुटिया

लोअर चुटिया के आसपास से केतारीबगान होते हुए नामकुम की ओर, मूरी रोड या बेल बगान रोड की ओर से भागना आसान होता है। सभी जगह चेकिंग या गश्ती नहीं होती।

पटेल चौक

इस इलाके में झपटमारी की घटना को अंजाम देकर सिरमटोली चौक, जहां से ब्लक रोड या चुटिया की ओर भागना आसान होती है। दूसरी ओर स्टेशन रोड होते हुए चुटिया या सिरमटोली की ओर भागना आसान है। तीसरी तरफ ओवरब्रिज होते हुए कडरू के रास्ते भागना आसान है।

डोरंडा एजी मोड़

डोरंडा एजी मोड़ के आसपास घटना को अंजाम देकर मेकॉन कॉलोनी होकर डीपीएस चौक की ओर निकलना, डिबडीह पुल निकलना, हिनू की ओर भागना और मेकॉन गेट होकर भागना आसान है। सभी जगह चेक प्वाइंट भी नहीं है।

एजी ऑफिस के आसपास

एजी ऑफिस के समीप बैंक है। यहां से पैसे लेकर निकलने वाले अक्सर निशाने पर होते हैं। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यहां से डिबडीह पुल, डीपीएस चौक, डोरंडा, हिनू की ओर भागना आसान होता है। सभी जगहों पर नियमित चेकिंग या गश्ती नहीं होती।

केस स्टडी 1

19 फरवरी 2020 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिसर डोरंडा परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीन लाख रुपये निकालकर निकले रिटायर्डकर्मी मो. तबरेज खालीद से दिनदहाड़े झपटमारी कर ली गई थी। अबतक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।

केस स्टडी 2

29 नवंबर 2019 को एकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिस परिसर में घुसकर दो बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला कर्मी से डेढ़ लाख रुपये झपट लिया था। अबतक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।

केस स्टडी 3

13 जून 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां गीता देवी से दो बाइक सवार अपराधियों ने चेन झपट ली थी। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को पकड़कर जेल भेजा। खरीदार सोनार को भी जेल भेज दिया और चेन बरामद कर ली।

केस स्टडी 4

17 जून को बरियातू रोड से एक मैकेनिक का मोबाइल झपट लिया था। हालांकि पूरे गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है।

केस स्टडी 5

17 जून को भुसरू टीओपी के सामने से एक महिला की चेन झपटकर अपराधी भाग निकले थे। हालांकि पुलिस ने दोनों को कटहल मोड़ के पास से दबोच लिया था।

'झपटमारी के वैसे ब्लैक स्पॉट जहां लगातार घटनाएं होती हैं, वहां विशेष टीम की प्रतिनियुक्त की जाएगी। सादे लिबास में पुलिस अपराधियों पर नजर रखेगी। घटनाएं रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।' -सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी रांची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.