Move to Jagran APP

महेंद्र सिंह धौनी पर इमोशनल अत्‍याचार, जानें किसने सुनाई रांची के लड़के को खरी-खोटी

Mahendra Singh Dhoni. आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने 37 गेंदों पर 29 रन बनाए। जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 26 Feb 2019 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 05:41 PM (IST)
महेंद्र सिंह धौनी पर इमोशनल अत्‍याचार, जानें किसने सुनाई रांची के लड़के को खरी-खोटी
महेंद्र सिंह धौनी पर इमोशनल अत्‍याचार, जानें किसने सुनाई रांची के लड़के को खरी-खोटी

रांची, [जागरण स्‍पेशल] । झारखंड का लाल, रांची का लड़का महेंद्र सिंह धौनी। सफलता और जीत की शानदार लत लगाने वाला टीम इंडिया का वह सितारा जो पिछले 15 वर्षों से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के आसमान में अनवरत चमक रहा है। भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइंयों पर पहुंचाने के साथ ही बहुत कुछ देने वाले धौनी के बारे में कहा जाता है कि वह जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही शांत-सरल इंसान भी हैं। बीते दिन रविवार को विजाग में राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारत आस्‍ट्रेलिया टी20 सीरिज के पहले रोमांचक मैच में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बल्ले से अपने प्रंशसकों और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को निराश किया। या यूं कहें कि कुछ देर तक क्रीज पर संघर्ष किया, जिसके बाद सोशल मीडिया में महेंद्र सिंह धौनी के नाम से यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई। 

loksabha election banner

 

धौनी ने 37 गेंदाें में बनाए 29 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरिज के पहले रोमांचक मैच में भारत तीन विकेट से हार गया। इस मैच में एमएस धोनी 78.38 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर एक छक्‍के की मदद से केवल 29 रन बना सके। उनकी धीमी पारी के बाद ट्विटर पर आलोचना इस कदर बढ़ गई कि एक यूजर ने साफ कह दिया कि he is finished. धौनी के दौर की समाप्ति‍ के कयास लगाते हुए कहा गया कि वह अब समाप्त हो गया है। एक यूजर ने कहा कि धौनी वाकई अच्‍छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब उनके खेल को देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो वह भारत से ज्‍यादा उसके विरोधी टीम के लिए खेलते हों।

खराब बल्लेबाजी के लिए धौनी की इस तरह हुई ट्विटर पर आलोचना
धौनी ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत को अंत में सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट प्रशंसकों को रास नहीं आई। ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान धौनी को ट्रोल किया। उनके डेथ ओवरों में स्ट्राइक अपने हाथों में रखने के बावजूद धीमी पारी खेलने पर सबने मजे लिए।
@AAkshayHegde  क्या एमएसडी को लगता है कि वह केवल बल्लेबाजी कर सकता है ..? यह देखने के लिए अच्छा नहीं है कि वह # 9 को भी स्ट्राइक नहीं दे सकता है और वह खुद स्कोर नहीं करेगा .. यह अच्छा नहीं है ..
@sull_noronha  धोनी ने एक टी 20 में 100 से कम की पारी खेली। ऐसा आश्चर्य! जबरदस्त हंसी। वह बल्ले के साथ समाप्त हुआ।
@vikashkmr138  धोनी! कृपया रिटायर या बीमार में कॉल करें हम आपको विश्व कप के लिए इंग्लैंड की उस उड़ान में नहीं चाहते हैं। कृपया अतीत की सभी अच्छी यादों को बर्बाद न करें।
@venky88  चलिए 10+ रन नहीं भूलते हैं जो धोनी ने नहीं चलने दिया, और बड़े गेंदबाजों को नहीं मारा। 

ऑस्ट्रेलिया को मिल गई 1-0 की बढ़त
रविवार को विजाग में राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत-आस्‍ट्रेलिया टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत केवल 126 रन ही बना सका था। आस्‍ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और रिचर्डसन ने शानदार तालमेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लो-स्कोरिंग मुकाबले में दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त दिलाने में मदद की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत केवल 126 रन ही बना सका।
भारतीय गेंदबाजों ने वापसी के लिए अंत तक मजबूत संघर्ष किया, लेकिन नतीजे आस्‍ट्रेलिया के पक्ष में रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.