Move to Jagran APP

India Lockdown: लातेहार में सुबह ग्राहकों की उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी का माहौल

Jharkhand Lockdown. आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें निर्माण कार्य सरकारी कार्यालय आदि बंद रहेगें। हाट या बाजार नहीं लगेगा। धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 10:15 AM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 10:15 AM (IST)
India Lockdown: लातेहार में सुबह ग्राहकों की उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी का माहौल
India Lockdown: लातेहार में सुबह ग्राहकों की उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी का माहौल

लातेहार, जासं। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिनों तक पूरे देश को लाॅक डाउन करने की घोषणा के बाद बुधवार को लातेहार शहर में आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए लोगों का हुजुम उमड़ गया। शहर के सभी किराना दुकान व सब्जी दुध के दुकानों में अप्रत्याशित भीड़ हो गई। कई लोगों को आवश्यकता से अधिक सामानों की खरीददारी की गई। इस कारण दुकानों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गय।

loksabha election banner

जनंसपर्क विभाग के प्रचार वाहन से किया जा रहा है प्रचार

अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार ने सीआरपीसी की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुमंडल क्षेत्र निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। अब किसी स्थान पर पांच से अधिक लोगों का जमावड़ा होना वर्जित होगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें, निर्माण कार्य, सरकारी कार्यालय आदि बंद रहेगें। हाट या बाजार नहीं लगेगा। धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

दो माह का एक बार मिलेगा राशन

आपूर्ति विभाग के द्वारा जिले के सभी राशन कार्डधारियों को अप्रैल व मई माह का अग्रिम राशन दिया जाएगा। इसे लेकर जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

सामग्री की कालाबाजारी होने पर होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं तथा खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़ारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए कृत संकल्प है। जमाखोरी या ज्यादा मूल्य पर आवश्यक वस्तुए खाद्य सामग्री इत्यादि बेचने से संबंधित कोई भी सूचना नजदीकी थाना अथवा 100 डायल कर अथवा लातेहार जिला से संबंधित कोई सूचना कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर  6206159 795 पर भेजा जा सकता है। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर ना दें ध्यान

COVID-19 से संबंधित अफवाहों या असत्यापित सूचनाओं पर बिल्कुल ध्यान न दें। झारखंड पुलिस अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर 24×7 कार्य कर रही है, ताकि लॉक डॉउन के दौरान  किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो। COVID-19 से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सहायता के लिए डायल 100 अथवा 104 पर संपर्क करें। लातेहार जिला से संबंधित कोई सूचना कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 6206159 795 पर भेजा जा सकता है। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.