Move to Jagran APP

लातेहार में वृद्ध ने दिखाया साहस, जंगली भालू से लड़कर बचाई अपनी जान

Jharkhand Latehar News घर पहुंचने पर भरत काफी घबराहट में था और खून से उसका स‍िर लथपथ था। उसे तुरंत महुआडांड़ वन विभाग लाया गया। यहां वन विभाग के कर्मियों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 05:05 PM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:14 PM (IST)
लातेहार में वृद्ध ने दिखाया साहस, जंगली भालू से लड़कर बचाई अपनी जान
भरत नगेसिया का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। जागरण

महुआडांड़ (लातेहार), जासं। लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुकुट पाठ के रहने वाले भरत नगेसिया (60) पर जंगली भालू ने मंगलवार को हमला कर दिया। इससे उसके सर पर काफी चोट आई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए उसके परिवार के अंटू नगेसिया ने बताया कि भरत खेत में लगे मटर को लेकर पहरा दे रहा था। इसी दौरान लगभग तीन बजे जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हमले से भरत नगेसिया घबरा गया। परंतु भरत नगेसिया ने साहस का परिचय दिया और जंगली भालू से लड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहां से वह अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने पर भरत काफी घबराहट में था और खून से उसका सिर लथपथ था।

loksabha election banner

उसे तुरंत महुआडांड़ वन विभाग लाया गया। यहां वन विभाग के कर्मियों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। यहां चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस मौके पर रधवा नगेसिया अंतू नगेसिया, संजय नगेसिया, भुनेश्वर नगेसिया का नाम शामिल है। वहीं महुआडांड़ वन विभाग के वनपाल अजय टोप्पो परेवा, कुकुद के वनरक्षी साकेत पांडेय इलाज के दौरान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.