Move to Jagran APP

यहां लालू के बहाने उचक्‍कों ने काटी चांदी...किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स ले उड़े

उच्चकों ने लालू प्रसाद के सेवादार व राजद नेता रंजन कुमार सहित तीन-चार लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। न्यूज कवर करने पहुंचे एक पत्रकार की जेब से पर्स भी गायब कर दिया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 10:14 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 11:52 AM (IST)
यहां लालू के बहाने उचक्‍कों ने काटी चांदी...किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स ले उड़े
यहां लालू के बहाने उचक्‍कों ने काटी चांदी...किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स ले उड़े

रांची, जासं। चारा घोटाले के डोरंडा मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट लाने की सूचना पर 10 बजे से ही सीबीआइ कोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। साढ़े दस बजे कोर्ट पहुंचते ही हर कोई उनके नजदीक जाना चाहता है। इस कारण धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उच्चकों ने लालू प्रसाद के सेवादार व राजद नेता रंजन कुमार सहित तीन-चार लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। न्यूज कवर करने पहुंचे एक पत्रकार की जेब से पर्स भी गायब कर दिया। कोर्ट से रिम्स ले जाने के दौरान भीड़ लालू के काफी नजदीक पहुंच गई थी। काफी मशक्कत के बाद लालू को वाहन पर बैठाकर रिम्स भेजा गया।

loksabha election banner

110 आरोपितों का बयान दर्ज, डॉ. शिवनंदन का मामला हुआ अलग

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से जुड़े 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले मेेंं सीबीआइ ने 11 मार्च 1996 को प्राथमिकी दर्ज की थी। तब बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद व पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद, डोरंडा कोषागार के तत्कालीन लेखापाल बुचुन लाल सहित 170 लोगों को आरोपी बनाया गया था।  सुनवाई के दौरान 43 अभियुक्तों की मौत हो गई। दो आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया। वहीं सात आरोपित सरकारी गवाह बन गए। पांच आरोपित फरार हो गए। एक आरोपित का मामला अलग कर दिया गया है। अब कुल 111 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं।  लालू समेत अबतक इस मामले में 110 आरोपित सीआरपीसी की धारा 313 (आरोपित का बयान) के तहत अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। एक आरोपित डॉ. शिवनंदन प्रसाद बीमार होने की वजह से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी सूचना के बाद अदालत ने उनके मामले को अलग कर दिया। 

ज्यादा देर तक खड़े रहने में हुई परेशानी, बैठकर दिए सवालों के जवाब

अभियोजन पक्ष के अधिकतर सवालों का लालू प्रसाद ने बैठे-बैठे ही जवाब दिया। तीन-चार सवालों के जवाब उन्होंने खड़े होकर दिये। देर तक खड़े रहने में उन्हें परेशानी हो रही थी। चेहरे पर बेचैनी साफ तौर पर देखी जा रही थी। 

राजद कार्यकर्ताओं से भरा रहा अदालत परिसर 

लालू प्रसाद के अदालत पहुंचने की खबर पाकर राजद के कई कार्यकर्ता अदालत परिसर पहुंचे थे। लालू की एक झलक पाने के लिए जद्दोजहद हो रही थी। कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था के चलते लालू के पास नहीं पहुंच पाए तो दूर से ही अपने मोबाइल में लालू की तस्वीर उतारने में जुट गए। लालू से लोगों की नजरें मिलीं तो मुस्कुराकर उन्होंने सबका अभिवादन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.