Move to Jagran APP

Koderma Corona Update: कोडरमा में आज 17 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 98; जानें ताजा हाल

Coronavirus in Koderma News Update झारखंड में बुधवार को 98 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें सबसे अधिक 29 धनबाद 17 नए मामले कोडरमा से सामने आए हैं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 09:00 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 06:47 AM (IST)
Koderma Corona Update: कोडरमा में आज 17 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 98; जानें ताजा हाल
Koderma Corona Update: कोडरमा में आज 17 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 98; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। Coronavirus in Koderma News Update झारखंड में बुधवार को 98 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें सबसे अधिक 29 धनबाद, 17 नए मामले कोडरमा से सामने आए हैं। आज राज्‍यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज के ताजा 98 आए नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 962 हो गई, जबकि अबतक 2170 लोग कोरोना को हराकर संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। अबतक राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3154 पर पहुंच गया है। आज साहिबगंज में 9, रांची में 6, जमशेदपुर में 3, सरायकेला में 3, दुमका में 3, पाकुड़ में 2, गुमला, चतरा, देवघर, खूंटी और गढ़वा में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।

loksabha election banner

कोडरमा में 17 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

कोडरमा में बुधवार को सदर अस्पताल में ट्रूनेट के द्वारा की गई जांच में 54 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है, जबकि 8 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रिम्स रांची  से  9 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना है। कोडरमा कोविड 19 नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा इन दिनों बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को चाहिये कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले। डॉ प्रसाद ने बताया कि अब तक 3507 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसमें 3179 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जबकि 144 लोगों का रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। वही नए संक्रमित कि ट्रैवल व कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पता किया जा रहा है सभी संक्रमित को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

झुमरी तिलैया में केयर हॉस्पिटल और पार्वती क्लिनिक को बंद किया

कोडरमा के झुमरीतिलैया सुभाष चौक इलाके में पाए गए संक्रमित व्यक्ति के शहर के पार्वती क्लीनिक व केयर अस्पतालों में मैं भी आने जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है। लिहाजा दोनों अस्पतालों को 48 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। वही झुमरीतिलैया के पूर्णिमा टॉकीज के पीछे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, उक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

धनबाद में सबसे अधिक 29, कोडरमा में 17, साहिबगंज में 10, रांची, देवघर तथा पूर्वी सिंहभूम में छह-छह, दुमका और पाकुड़ में पांच-पांच,  सिमडेगा,  सरायकेला खरसावां में तीन-तीन, तथा खूंटी, गिरिडीह, गुमला, चतरा तथा गढ़वा में एक-एक नए मरीज मिले।

झारखंड में बुधवार को मिले 98 कोरोना संक्रमित

  1. धनबाद : 29
  2. कोडरमा : 17
  3. साहिबगंज : 10
  4. रांची : 06
  5. जमशेदपुर : 06
  6. देवघर : 06
  7. दुमका : 05
  8. पाकुड़ : 05
  9. सरायकेला : 03
  10. सिमडेगा : 03
  11. गुमला : 01
  12. चतरा : 01
  13. खूंटी : 01
  14. गढ़वा : 01 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.