Move to Jagran APP

जानें कैसे टूटी पारा शिक्षकों की हड़ताल, अब कितना मिलेगा मानदेय

Para Teachers. पारा शिक्षकों की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं, उस पर उच्‍चस्‍तरीय कमेटी गंभीरता से विचार करेगी। संभव है कि उन पर से केस भी वापस ले लिए जाएं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 06:12 PM (IST)
जानें कैसे टूटी पारा शिक्षकों की हड़ताल, अब कितना मिलेगा मानदेय
जानें कैसे टूटी पारा शिक्षकों की हड़ताल, अब कितना मिलेगा मानदेय

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। पारा शिक्षकों की दो माह लंबी हड़ताल खत्‍म होने के बाद अब करीब 68 हजार पारा शिक्षक सरकार के साथ हुए समझौते में अपनी जीत-हार से लेकर नफा-नुकसान तक तलाश रहे हैं। शिक्षा मंत्री नीरा यादव की अगुवाई में पारा शिक्षकों के साथ जो लिखित समझौता हुआ है उसके अनुसार फिलहाल पारा शिक्षकों के हाथ में आशातीत सफलताएं आती दिख रही हैं।

loksabha election banner

समझौते के अनुसार 15 नवंबर 2018 को झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर पारा शिक्षकों के आंदोलन में वैधानिक कार्य के तहत प्राथमिकी में जिन पारा शिक्षकों का नाम हैं तथा जो न्यायिक हिरासत में रहे हैं ऐसे मामलों में विधि परामर्श प्राप्त कर यथोचित कार्रवाई करने पर सहमति बनी है। इसमें पारा शिक्षकों के सभी वर्ग प्रशिक्षित एवं टेट पास, केवल प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित पारा शिक्षक शामिल हैं।

इन शिक्षकों का 2,272 रुपये से लेकर 4,836 रुपये तक मानदेय बढ़ाया गया है। साथ ही सरकार की ओर से बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी पारा शिक्षकों की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करेगी। शिक्षा मंत्री के साथ तीसरी बार हुई पारा शिक्षकों की यह वार्ता कई मायनों में सफल कही जा रही है। आइए जानते हैं किन पारा शिक्षकों का मानदेय कितना बढ़ा है ...

पारा शिक्षकों का बढ़ा मानदेय

श्रेणी - वर्तमान मानदेय - संशोधित मानदेय  मानदेय में वृद्धि

कक्षा एक से पांच के पारा शिक्षक

टेट पास प्रशिक्षित : 9,438 14,000  4,562

केवल प्रशिक्षित : 8,954  12,000 3,046

अप्रशिक्षित : 8,228   10,500  2,272

कक्षा छह से आठ के पारा शिक्षक

टेट पास प्रशिक्षित : 10,164  15,000  4,836

केवल प्रशिक्षित : 9,680  13,000 3,320

अप्रशिक्षित : 8,954  11,500  2456


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.