Move to Jagran APP

जेपीएससी ने 15 विवि शिक्षकों को दी प्रोन्नति

झारखंड लोक सेवा आयोग ने विवि के 15 शिक्षकों को प्रमोशन दिया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 05:35 AM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 05:35 AM (IST)
जेपीएससी ने 15 विवि शिक्षकों को दी प्रोन्नति
जेपीएससी ने 15 विवि शिक्षकों को दी प्रोन्नति

जागरण संवाददाता, रांची झारखंड लोक सेवा आयोग ने विवि के 15 शिक्षकों को प्रमोशन दिया है। 12 शिक्षकों का नोटिफिकेशन हो गया है जबकि तीन का एक-दो दिनों में हो जाएगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप के बाद प्रमोशन मामले में तेजी आई है। प्रमोशन को लेकर जेपीएससी कार्यालय में आरयू के रजिस्ट्रार के साथ बैठक भी हुई थी। इधर जेपीएससी ने 107 प्रमोशन प्रस्ताव को वापस कर दिया था। इसमें 93 प्रस्ताव को वाछित सूचना के साथ राची विवि ने आयोग कार्यालय को भेज दिया है। अन्य प्रस्ताव को 20 अगस्त तक भेज दिया जाएगा। इन शिक्षकों को मिला है प्रमोशन

loksabha election banner

नाम- कॉलेज का नाम

डा. माधुरी कुमारी- वीमेंस कॉलेज

डॉ अशोक कुमार महतो- राची कॉलेज

डॉ . जयकात प्रसाद सिंह- आएलएसवाई कॉलेज

डॉ. रेखा झा- डॉ मीनू सिन्हा चरण

डॉ. रीता देवी- एसएसएम कॉलेज

डॉ. उषा केसरी- जेएन कॉलेज

डॉ. खुर्शीद अख्तर- राची कॉलेज

डॉ. पुष्पा सिंह- मारवाड़ी कॉलेज

डॉ. कुमार एएन शाहदेव- मारवाड़ी कॉलजे

डॉ. मधुबाला सिन्हा- वीमेंस कॉलेज

डॉ. अबरार अहमद- जेएन कॉलेज

डॉ. किरण कुमारी- वीमेंस कॉलेज

डॉ. गुलाम सरवर खान- पीजी उर्दू

डॉ अशोक कुमार अमर- पीजी सोशियोलॉजी टेक्निकल हेड सहित आठ पदों पर होगी नियुक्ति

रांची : रांची विवि में कम्युनिटी रेडियो खाची जल्द ही शुरू हो जाएगा। रेडियो को संचालित करने के लिए योग्य स्टाफ की नियुक्ति होगी। मंगलवार को विवि मुख्यालय में रिक्रूटमेंट बोर्ड की पहली बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने चर्चा के बाद निर्णय लिया कि टेक्निकल हेड समेत आठ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बैठक में एचआरडीसी डायरेक्टर डॉ. अशोक चौधरी, बीआईटी मेसरा के डॉ. विजय नाथ, नवनीत कुमार, सैय्यद राशिद, कम्युनिटी रेडियो के डायरेक्टर डॉ. आनंद ठाकुर थे। बैठक में बोर्ड के चेयरमैन वीसी डॉ. रमेश कुमार पाडेय और मेंबर सेक्रेट्री सह रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी शामिल नहीं हुए। इनसे सहमति लेने के बाद नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

पद नाम- पद संख्या

टेक्निकल हेड- 01

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- 02

साउंड एडिटर- 01

मार्केटिंग-ब्राडिंग- 01

एकाउंटेंट- 01

टेक्निकल स्टाफ- 01

स्वीपर- 01

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.