Move to Jagran APP

झारखंड में हो रही बिजली कटौती से व्यापारी नाराज, देखिए क्या है व्यापारियों के आगे की योजना

Jharkhand Power cut Electricity रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल होकर डीवीसी के विद्युत कटौती का विरोध किया। बैठक में डीवीसी कमांड एरिया के सातों जिलों को एक मंच से सरकार पर दबाव बनाने पर जोर दिया गया।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:52 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:52 PM (IST)
झारखंड में हो रही बिजली कटौती से व्यापारी नाराज, देखिए क्या है व्यापारियों के आगे की योजना
Jharkhand Power cut Electricity बिजली कटौती को लेकर प्रदेश प्रदेश की जनता परेशान

रामगढ़, जागरण संवाददाता। डीवीसी द्वारा पिछले तीन महीने से किए जा रहे विद्युत कटौती को लेकर गुरुवार को रामगढ़ चेंबर भवन में चेंबर आफ कामर्स की संयुक्त बैठक हुई। इसमें डीवीसी द्वारा किए जा रहे विद्युत कटौती जिलों के (कमांड एरिया) के चेंबर ऑफ कॉमर्स रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया।

loksabha election banner

डीवीसी के विद्युत कटौती के विरोध में बैठक

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल होकर डीवीसी के विद्युत कटौती का विरोध किया। बैठक में डीवीसी कमांड एरिया के सातों जिलों को एक मंच से सरकार पर दबाव बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही आगे की रणनीति तैयार बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर डीवीसी द्वारा किए जा रहे अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात दिलाने का मांग रखेंगे। इसके बाद 31 जनवरी को इन सातों जिलों के विद्युत अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के सामने व्यवसायियों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो विभाग को फैक्ट्रियाें की चाबी सौंप देंगे व्यवसायी

इसके बावजूद भी विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो इस क्षेत्र के व्यवसाई अपने-अपने फैक्ट्रियों की चाबी संबंधित अधिकारी के पास जमा करवा देंगे। फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुई तो डीवीसी कमांड एरिया के सभी सातों जिलों में लगातार तीन दिन का बंद का भी आह्वान करेंगे। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बैठक को धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल सहित चेंबर के कई पूर्व अध्यक्षों ने संबोधित किया।

बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी व संचालन अरुण कुमार राय ने किया। बैठक में रामगढ़ चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव भूपेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, संयुक्त सचिव गोपाल शर्मा, एफजेसीसीआई के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता संदीप मुखर्जी, हजारीबाग चेंबर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, राकेश कुमार तिवारी,मोहम्मद अहमद फारुकी रजा, सुनील कुमार अग्रवाल, राजीव रंजन मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, बलजीत सिंह बेदी, प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह, मनजी सिंह, अनूप कुमार सिंह,भास्कर दत्ता, अमित कुमार सिन्हा, बालकिशन जालान, मनोज चतुर्वेदी, अशोक कुमार सिंह, विष्णु पोद्दार, विनय कुमार अग्रवाल मुरारी लाल अग्रवाल, नंदकिशोर गुप्ता,इंद्रपाल सिंह सैनी, श्याम सिंह,सुनील दुबे, रविंद्र साहू,विनय कुमार सिंह,बलराम साहू, आनंद गुप्ता, गौतम जालान, पंकज बगड़िया सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.