Move to Jagran APP

पलामू में TSPC के 3 एरिया कमांडर को ढेर करने वाली टीम को पुलिस वीरता पदक

Police Bravery Medal पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में 28 मई 2018 को दुंदूर हेसाग हिल पर उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 05:57 PM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 06:06 PM (IST)
पलामू में TSPC के 3 एरिया कमांडर को ढेर करने वाली टीम को पुलिस वीरता पदक
पलामू में TSPC के 3 एरिया कमांडर को ढेर करने वाली टीम को पुलिस वीरता पदक

रांची, राज्य ब्यूरो। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित दुंदूर हेसाग हिल पर 28 मई 2018 को मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन एरिया कमांडर को ढेर करने वाली झारखंड पुलिस की टीम के डीएसपी स्तर के दो अधिकारी, एक हवलदार व तीन सिपाहियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस वीरता पदक मिलेगा। डेढ़ घंटे की मुठभेड़ में एक जख्मी सहित तीन उग्रवादी पकड़े भी गए थे।

loksabha election banner

पुलिस को सर्च अभियान के दौरान मौके से एक एके-47, तीन थ्री नॉट थ्री पुलिस रायफल व दो इंसास रायफल सहित कई हथियार व अन्य सामान मिले थे। छतरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में ही पूरी टीम जंगल में उग्रवादियों से लोहा ले रही थी। इस टीम में सीआरपीएफ की 134 बटालियन के अधिकारी व जवान भी शामिल थे।

सीआरपीएफ की टीम को इसी वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में वीरता पदक मिल चुका है। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों की पहचान पाटन निवासी अमरजीत, चतरा निवासी पवन शर्मा व गढ़वा निवासी चंदन के रूप में हुई थी। जबकि, घायल उग्रवादी लल्लू सिंह के अलावा एक उग्रवादी विकास पासवान व एक अन्य नाबालिग की गिरफ्तारी हुई थी।

टीम में शामिल झारखंड पुलिस के इन अफसरों-कर्मियों को मिला वीरता पदक

एसडीपीओ छतरपुर शंभू कुमार सिंह, तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ के अंगरक्षक हवलदार जूरेंद्र सोय व सिपाही तसादूक अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी के दो अंगरक्षक सिपाही शशिरंजन कुमार पांडेय व सिपाही राजेश कुमार साहू।

रांची के सीनियर एसपी सहित राज्य के 12 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के 24 पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को पुलिस वीरता पदक, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक व सराहनीय सेवा पदक मिला है। इनमें रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित राज्य के 12 पुलिसकर्मी-पदाधिकारी को पुलिस वीरता पदक मिला है। जबकि, विशेष शाखा के एक हवलदार को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक मिला है। सराहनीय सेवा के लिए 11 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों का चयन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति इन पदाधिकारियों-कर्मियों को सम्मानित करेंगे।

इन्हें मिला पुलिस वीरता पदक

सुरेंद्र कुमार झा (एसएसपी), दीपक कुमार (एएसपी), विभेष तिर्की (सहायक समादेष्टा), हेमंत कुमार चौधरी (सिपाही), अजीत कुमार (सिपाही), संजीव कुमार सिंह (सिपाही), शंभू कुमार सिंह (एसडीपीओ), विमलेश कुमार त्रिपाठी (डीएसपी), जुरेंद्र सोय (हवलदार), शशि रंजन कुमार पांडेय (सिपाही), राजेश कुमार साहू (सिपाही) व तासादुक अंसारी (सिपाही)।

इन्हें मिला राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक

महेंद्र प्रसाद (हवलदार, विशेष शाखा, रांची)।

इन्हें मिला सराहनीय सेवा पदक

अशोक कुमार राम (इंस्पेक्टर, विशेष शाखा), हुलास पूर्ति (इंस्पेक्टर, विशेष शाखा), देवकी सांगा (इंस्पेक्टर, विशेष शाखा), पंकज उरांव (दारोगा, झारखंड जगुआर), राजीव रंजन (एएसआइ, पुलिस मुख्यालय), राजेश कुमार (एएसआइ, डीआइजी कार्यालय, चाईबासा), सोमनाथ परेया (एएसआइ, झारखंड जगुआर), बलेश्वर यादव (हवलदार, जैप-10 होटवार, रांची), प्रदुमन गुप्ता (हवलदार, जैप-10, होटवार रांची), जितेंद्र कुमार सिंह (हवलदार, झारखंड जगुआर) व अरुण कुमार सिंह (आरमोरर हवलदार, झारखंड जगुआर)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.