Move to Jagran APP

Jharkhand Lockdown: आज 1100 लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन, 67 गिरफ्तार, सात लाख जुर्माना

Jharkhand Lockdown News Today झारखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करते कुल 1100 लोग पकड़े गए। पुलिस ने कुल सात लाख सात हजार 930 रुपये का जुर्माना वसूला है। चेकिंग के क्रम में ही 11 मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। 67 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते गिरफ्तार किए गए।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 02:56 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 02:56 AM (IST)
Jharkhand Lockdown: आज 1100 लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन, 67 गिरफ्तार, सात लाख जुर्माना
Jharkhand Lockdown News Today: झारखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन करते कुल 1100 लोग पकड़े गए। 67 लोग गिरफ्तार किए गए।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Lockdown News Today राज्य में चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के दौरान ई-पास व मास्क सहित सभी प्रतिबंधित सेवाओं की चेकिंग लगातार जारी है। मंगलवार को भी झारखंड पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। राज्य में मंगलवार को कुल 955 स्थानों पर चेकिंग लगाया गया था। इस दरम्यान चेकिंग में लॉकडाउन का उल्लंघन करते कुल 1100 लोग पकड़े गए। इनसे पुलिस ने चार लाख 44 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूला। इसी तरह बिना मास्क के भी 3727 लोग पकड़े गए, जिन्होंने दो लाख 63 हजारा 580 रुपये का जुर्माना भरा।

loksabha election banner

इस तरह राज्य में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल सात लाख सात हजार 930 रुपये का जुर्माना वसूला है। चेकिंग के क्रम में ही 11 ऐसे मामले थे, जिनमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और 67 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते गिरफ्तार भी किए गए। हमेशा की तरह जमशेदपुर में सबसे ज्यादा पांच प्राथमिकियां व 57 गिरफ्तारियां भी हुई हैं। शेष प्राथमिकियां व गिरफ्तारियां अन्य जिलों की हैं।

3 जून तक बढ़ा झारखंड में लॉकडाउन

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को कुछ रियायतों के साथ एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अभी 27 मई की सुबह 6 बजे तक इसके तहत लॉकडाउन प्रभावी थे जो कि अब तीन जून की सुबह तक होगा। सरकार ने इस बार कई रियायतें भी दी हैं। इन रियायतों में सबसे बड़ा लाभ कृषि सेक्टर को मिला है। किसानों को बाजार तक अपना उत्पाद लेकर जाने के लिए अब ई-पास की कतई जरूरत नहीं है। इससे किसान अपने उत्पाद, सब्जियां आदि लेकर सीधे बाजार पहुंच सकते हैं। तरबूज आदि स्थानीय उपज से संबंधित किसानों को इससे लाभ मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में किसानों को हो रही समस्याओं को मंत्रियों ने उठाया था। किसानों के अलावा मीडिया कर्मियों, कोर्ट के कार्य से निकलनेवाले लोगों, उद्योगों और खान में काम करनेवाले लोगों और सरकारी कर्मियों को ई-पास बनवाने की दरकार नहीं होगी।

अब सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे

राज्य मुख्यालय में फिलहाल गृह विभाग, आपदा प्रबंधन, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग जैसे दफ्तर ही खुले हुए थे लेकिन अब सरकार की अधिसूचना के साथ ही सभी सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दफ्तरों में एक तिहाई से अधिक कर्मियों को नहीं बुलाया जाएगा। सभी विभागीय प्रमुख रोस्टर के हिसाब से कर्मियों को कार्यालय में तलब करेंगे। प्राइवेट सेक्टर के लिए अभी कोई रियायत नहीं दी गई है।

बाजार दो बजे तक ही खुलेंगे

बाजार और उपभोक्ताओं को अभी अधिक रियायतें नहीं दी गई हैं। कृषि उत्पादकों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के बाजार और उपभोक्ताओं के लिए दोपहर दो बजे तक ही कारोबार का वक्त होगा। यह व्यवस्था अभी भी चल रही है। जो दुकानें खुली हैं, वह खुली रहेंगी और जिन्हें बंद रखने के लिए कहा गया है उनके लिए अगले एक सप्ताह में कोई राहत नहीं है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पर सरकार का यह फैसला बुधवार की सुबह तक सबके सामने होगा और मंगलवार की देर रात अथवा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी होगी। फिलहाल, 27 मई की सुबह 6 बजे तक पिछला फैसला असरदार रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.