Move to Jagran APP

झारखंड में 100 में 13 लोग मिल रहे कोरोना संक्रमित, रोज लगभग 6 हजार नए मरीज

Jharkhand COVID Update Hindi Samachar झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। पहले की अपेक्षा इसमें आंशिक कमी आई है। पिछले सप्ताह साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.70 फीसद रही। 19 से 25 अप्रैल तक साप्ताहिक संक्रमण दर 13.11 फीसद थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 07:18 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 07:22 PM (IST)
झारखंड में 100 में 13 लोग मिल रहे कोरोना संक्रमित, रोज लगभग 6 हजार नए मरीज
Jharkhand COVID Update, Hindi Samachar 19 से 25 अप्रैल तक साप्ताहिक संक्रमण दर 13.11 फीसद थी।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand COVID Update, Hindi Samachar झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तो कमी आई है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट अभी भी चिंताजनक है। यहां अभी भी प्रत्येक सौ लोगों की जांच में लगभग 13 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि पहले की अपेक्षा इसमें आंशिक कमी आई है। इसके बावजूद लगभग छह हजार के आसपास नए मरीज रोज मिल रहे हैं। राज्य में 19 से 25 अप्रैल के बीच साप्ताहिक संक्रमण दर (पॉजिटिवटी रेट) 13.11 फीसद थी।

loksabha election banner

इसके बाद के सप्ताह में यह दर आंशिक रूप से घटकर 12.81 फीसद हुई। पिछले सप्ताह (2-6 मई) साप्ताहिक संक्रमण दर 12.70 फीसद रही। इस तरह, प्रत्येक सौ लोगों की जांच में लगभग 13 लोग संक्रमित पाए गए। इस सप्ताह सिर्फ छह मई को पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसद रही। इस दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच का विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें 90,299 लोगों की जांच एक दिन में हुई थी। इस जांच में 6,974 लोग ही संक्रमित पाए गए थे। बाकी अन्य दिनों में यह दर लगभग 12 से 19 फीसद तक रही।

मरीजों के स्वस्थ होने से एक्टिव रेशियाे में आई कमी

राज्य में भले ही कोरोना का संक्रमण बरकरार है, लेकिन एक्टिव रेशियो में कमी आई है। वर्तमान में यह दर 21.7 फीसद है। इसका मतलब यह कि कोरोना के अबतक मिले कुल मामले में इतने प्रतिशत वर्तमान में संक्रमित हैं। पिछले माह राज्य में एक्टिव रेशियो लगभग 25 फीसद तक पहुंच गई थी। इस रेशियाे में कमी आने की वजह यह है कि कोरोना के मिलनेवाले दैनिक मामले में वृद्धि नहीं हुई। वहीं, बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी होने लगे। वर्तमान में रांची सहित राज्य के लगभग आधे जिले में नए मरीज मिलने से अधिक पुराने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 61,195 हो गई है।

पिछले सप्ताह यह रही स्थिति

दिन - सैंपल की जांच - संक्रमित - पॉजिटिविटी रेट (प्रतिशत)

2 मई 25,421 4,738 18.63

3 मई 51,527 6,899 13.38

4 मई 36,209 5,974 16.49

5 मई 38,555 5,770 14.96

6 मई 90,299 6,974 7.72

7 मई 46,305 5,973 12.89

8 मई 45,658 6,112 13.38

कुल 3,33,974 42,440 12.70


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.