Move to Jagran APP

Coronavirus Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कोरोना महामारी की रफ्तार, सभी 24 जिलों में ALERT

Jharkhand Corona Update Coronavirus Jharkhand महाराष्ट्र नई दिल्ली जैसे महानगरों से होते हुए कोरोना का संक्रमण झारखंड की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाने लगा है। आंकड़े बढ़ते दिख रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि झारखंड में रफ्तार उतनी अधिक नहीं है जितनी देश के अन्य हिस्सों में।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 10:35 PM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:01 AM (IST)
Coronavirus Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कोरोना महामारी की रफ्तार, सभी 24 जिलों में ALERT
Jharkhand Corona Update, Coronavirus Jharkhand: झारखंड में कोरोना महामारी की रफ्तार बढ़ी।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Corona Update, Coronavirus Jharkhand झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में लगातार दो दिनों तक 100 से अधिक नए कोरोना मरीज मिलने के बाद रविवार को 83 मरीज मिले थे, लेकिन सोमवार को एक बार फिर सौ से अधिक संक्रमित मिले। राज्य में सोमवार को 12,540 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिनमें 110 संक्रमित पाए गए। इनमें रांची के 46 पूर्वी सिंहभूम के 28, धनबाद के नौ, गुमला के छह, देवघर के चार, सरायकेला खरसावां के तीन, रामगढ़, लातेहार, जामताड़ा, बोकारो, साहिबगंज के दो-दो तथा पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग के एक-एक नए मरीज शामिल हैं।

loksabha election banner

बता दें कि राज्य में 20 जनवरी के बाद लगातार 100 से कम संख्या में कोरोन मरीज मिल रहे थे, लेकिन मार्च में संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 425 हो गए थे। अब यह संख्या बढ़कर 796 हो गई है। इधर, राज्य में सोमवार को 69 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई।

राज्य में ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज

  • 14 मार्च : 61
  • 15 मार्च : 67
  • 16 मार्च : 82
  • 17 मार्च : 82
  • 18 मार्च : 97
  • 19 मार्च : 105
  • 20 मार्च : 123
  • 21 मार्च : 83
  • 22 मार्च : 110

पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को अपनी जद में लेते जा रहा है। इसकी वजह एक बार फिर वही है जो शुरुआती दिनों में थी और वह कारण है असावधानी भरा रवैया। लोगों का बिना सुरक्षा कवच के जहां-तहां जाना, शारीरिक दूरी के सिद्धांतों की अनदेखी करना और मास्क का प्रयाेग नहीं करना। एक बार फिर संक्रमण का केंद्र महाराष्ट्र बनता दिख रहा है लेकिन इससे झारखंड भी बचा नहीं है।

सैकड़ों की संख्या में लोगों को नियमित तौर झारखंड आना-जाना लगा रहता है और इस कारण से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, नई दिल्ली जैसे महानगरों से होते हुए कोरोना का संक्रमण झारखंड की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाने लगा है। आंकड़े बढ़ते दिख रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि झारखंड में रफ्तार उतनी अधिक नहीं है जितनी देश के अन्य हिस्सों में। सरकार को फिर भी सतर्क रहना होगा और आम लोगों को अधिक सावधानी बरतनी होगी।

सतर्कता और सावधानी के इसी फॉर्मूले के बूते पहले फेज में झारखंड ने बेहतर परिणाम दिए थे। अब टीकाकरण भी साथ-साथ चल रहा है जिस कारण कुछ इलाकों में टीका ले चुके लोग निश्चिंत रह सकते हैं। ऐसे लोगों को और जागरुक करना है और बताना है कि मास्क लगाने की आदत बनाए रखनी है, छोड़नी नहीं। झारखंड में सरकार पहले से अधिक सावधानी बरत रही है और इसी कारण से अभी तक स्कूलों को नियमित तौर पर खोलने की अनुमति नहीं मिली है।

आगे भी स्कूलों को सभी वर्गों के संचालन का मौका सोच-समझकर ही दिया जाएगा। अहम बात यह भी है कि अगर अभी आम लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण बढ़ेगा और इस बात की संभावना भी प्रबल है कि एक बार फिर आर्थिक गतिविधियां बाधित होंगी। धीमी रफ्तार से अर्थव्यवस्था का बढ़ना किसी भी वर्ग के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे भी पिछले एक वर्ष में कोई कामकाज नहीं हो सका है।

दूसरी ओर, सरकार को कोरोना से बचाव के लिए तैयार वैक्सिन का पहला डोज अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध करा देने का लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए। टीकाकरण हो जाने से लोग सुरक्षित भी होंगे और संक्रमण को ब्रेक भी लगेगा। सतर्कता और सावधानी की बदौलत ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ दूसरी जंग जीतने में झारखंड को सफलता मिलेगी।

कोरोना टीकारण ने पकड़ा जोर, 1.43 लाख को लगी पहली डोज

झारखंड में कोरोना टीकाकरण की गति को तीव्र करने के लिए शुरू हुए अभियान में खासी सफलता मिल रही है। छह दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन रविवार को लगभग सभी जिलों में टीका लेने के लिए लोग पंचायत भवनों में उमड़े। इस क्रम में जिलों में हजारों बुजुर्गों, बीमारों एवं सरकारी कर्मियों ने कोरोना का टीकाकरण कराया। अभियान के दूसरे दिन 1,43,575 लोगों को पहली डोज का टीका लगा, वहीं, 3771 सरकारी कर्मियों को दूसरी डोज का भी टीकाकरण हुआ।

पहले दिन की तर्ज पर दूसरे दिन भी टीका लेने में बुजुर्ग सबसे आगे रहे। रविवार को एक दिन में कुल 1,14,535 बुजुर्गों ने पहली डोज का टीका लगवाया।बता दें कि इस अभियान पहले चरण में 20 और 21 मार्च, दूसरे चरण में 23 से 24 मार्च, तीसरे चरण में 26 से 27 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में सभी जिलों के पंचायत भवनों में कोरोना टीकाकरण किया जाना है। इसमें दस लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

रविवार को इतने लोगों को लगा टीका

पहली डोज का टीका 

  • हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स : 3403
  • 45-59 वर्ष के रोगी : 25638
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग : 114535

दूसरी डोज का टीका 

  • हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स : 3771

अबतक राज्य में इतना हुआ टीकाकरण

पहली डोज का टीका

  • हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स : 389855
  • 45-59 वर्ष के रोगी : 74791
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग : 421383

दूसरी डोज का टीका

  • हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स : 212311 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.