Move to Jagran APP

PM Kisan: किसानों के खाते में पहुंचे दो हजार, मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बताया ऐतिहासिक दिन

PM Kisan Yojna. रांची के ओरमांझी में राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास रामटहल चौधरी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पीएम किसान योजना के फायदे गिनाए।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 24 Feb 2019 11:17 AM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 03:01 PM (IST)
PM Kisan: किसानों के खाते में पहुंचे दो हजार, मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बताया ऐतिहासिक दिन
PM Kisan: किसानों के खाते में पहुंचे दो हजार, मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बताया ऐतिहासिक दिन

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू किए जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे। रांची के आेरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह , मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी भी मौजूद हैं। पूरे देश में एक साथ शुरू हो रही इस योजना का झारखंड मेें क्रियान्‍वयन के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों व 264 प्रखंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है।

loksabha election banner

पीएम किसान योजना को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने सभी जिले के उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी किया है। विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी लाभुक किसानों के साथ-साथ उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी बुलाने का निर्देश दिया गया है। जिलों में 500-1000 किसानों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से ऑनलाइन बटन दबाकर एक साथ पूरे देश में सवा करोड़ किसानों के खातों में सीधे राशि भेजी। झारखंड के लगभग 10 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक सीखने के लिए इजरायल भेजा जा रहा है। किसानों के फसल बीमा का प्रीमियम भी सरकार भरती है। किसानों को ब्याज मुक्त ऋण मिल रहा है। झारखण्ड के किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खुल रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृतसंकल्पित है। अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं। को-ऑपरेटिव फॉर्मिंग फॉर्मूला अपनाएं। आधुनिक उपकरणों के लिए सरकार आपको 70 फीसदी सब्सिडी देगी। को-ऑपरेटिव फार्मिंग करने वाले किसानों को अलग से आर्थिक मदद भी दी जाएगी। आप एक कदम चलिए, सरकार आपके साथ चार कदम चलने के लिए तैयार है।

किसानों से अपील है कि आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ बागवानी, पशुपालन और ऑर्गेनिक खेती भी करें। पिछले 4 साल में आपकी मेहनत से कृषि फसल विकास दर में 19 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए इसी जज्बे के साथ आय दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए फिर से जुट जाएं। आजादी के बाद से ही किसानों को कुछ राजनैतिक दलों ने वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया। कर्ज माफी की आड़ में वे सिर्फ वोट की राजनीति करते रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, उनकी जरूरतों का ख्याल रखेगी। झारखण्ड के किसानों को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिलेगा। राज्य के 22 लाख 76 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि और कृषि आशीर्वाद योजना का सीधा लाभ मिलने जा रहा है। 1एकड़ तक जमीन वाले किसानों को 11,000 और 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों को 31,000 हजार रुपये सालाना मिलने जा रहे हैं।

प्रथम चरण में देश के 1 करोड़ 1 लाख किसानों को प्रधानमंत्री माेदी ने डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की। झारखण्ड के 22 लाख 76 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। आज का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया।

झारखण्ड के हर जिले में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखण्ड के अन्नदाताओं किसानों को देशभर के किसानों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। अन्नदाता किसानों के खिले चेहरे देखकर संतोष होता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.