Move to Jagran APP

JAC NMMS 2020: जैक की छात्रवृत्ति परीक्षा 12 को, 29 सेंटरों पर शामिल होंगे 9448 परीक्षार्थी

JAC NMMS 2020 जैक की एनएमएमएस परीक्षा 12 जनवरी को होगी। परीक्षा के लिए जैक ने प्रवेशपत्र जारी कर दिया है।

By Divya KeshriEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 11:37 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 01:19 PM (IST)
JAC NMMS 2020: जैक की छात्रवृत्ति परीक्षा 12 को, 29 सेंटरों पर शामिल होंगे 9448 परीक्षार्थी
JAC NMMS 2020: जैक की छात्रवृत्ति परीक्षा 12 को, 29 सेंटरों पर शामिल होंगे 9448 परीक्षार्थी

रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति (एनएमएमएस) परीक्षा 12 जनवरी को होगी। इसके लिए राज्यभर में 29 सेंटर बनाए गए हैं जहां 9,448 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में 11 से 2 बजे तक होगी। इसमें दो पेपर से 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला पत्र मेंटल एबिलिटी और दूसरा स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड का होगा। दोनों में 90-90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे जो एक-एक अंक के होंगे। जेनरल व बीसी के लिए क्वाइलिफाइंग माक्र्स 40 प्रतिशत होगा जबकि एससी व एसटी के लिए 32 प्रतिशत होगा। 

loksabha election banner

जैक ने जारी किया प्रवेशपत्र

परीक्षा के लिए जैक ने सोमवार को प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। विद्यार्थी जैक की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जैक.झारखंड.जीओभी.इन से अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

गिरिडीह में 859 तो लोहरदगा में केवल 27

परीक्षा के लिए राज्य भर में 29 सेंटर बनाए गए हैं। रांची में एक सेंटर गोस्स्नर उच्च विद्यालय को बनाया गया है जहां 362 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक 859 परीक्षार्थी गिरिडीह से तो सबसे कम केवल 27 परीक्षार्थी लोहरदगा से हैं।  

कहां से कितने परीक्षार्थी 

जिला- परीक्षार्थी 

  1. रांची-362
  2. गुमला-110
  3. लोहरदगा-27
  4. सिमडेगा-113
  5. खूंटी- 637
  6. हजारीबाग-345
  7. गिरिडीह-859
  8. धनबाद-683
  9. चतरा-935
  10. बोकारो-151
  11. कोडरमा-781
  12. रामगढ़-125
  13. पलामू-571
  14. गढ़वा-170
  15. लातेहार-80
  16. दुमका-246
  17. देवघर-610
  18. साहेबगंज-126
  19. पाकुड़-95
  20. गोड्डा-387
  21. जामताड़ा- 233
  22. पू. सिंहभूम-672
  23. प. सिंहभूम-342
  24. सरायकेला- 311 

यह भी पढ़ें- JPSC Exam: जेपीएससी का नया कारनामा, रिपीट कर दिए पिछली परीक्षा के 20 प्रश्न


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.