Move to Jagran APP

झारखंड बोर्डः 12वीं आर्ट्स में 72.62 फीसद छात्र पास, गौरव स्टेट टॉपर; ऐसे देखें रिजल्ट

इंटर कला संकाय में संत जेवियर स्कूल रांची के गौरव अंकित स्टेट टॉपर हैं। गौरव को 431 अंक मिले हैं। सेकेंड टॉपर एसएस मॉडल स्कूल पतरातू के मुकेश हैं, उन्हें 423 अंक मिले हैं।

By Sachin MishraEdited By: Published: Wed, 27 Jun 2018 03:55 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jun 2018 06:04 PM (IST)
झारखंड बोर्डः 12वीं आर्ट्स में 72.62 फीसद छात्र पास, गौरव स्टेट टॉपर; ऐसे देखें रिजल्ट
झारखंड बोर्डः 12वीं आर्ट्स में 72.62 फीसद छात्र पास, गौरव स्टेट टॉपर; ऐसे देखें रिजल्ट

रांची, जेएनएन। झारखंड एकेडमी काउंसिल (जैक) ने आज इंटर कला संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 72.62 फीसद छात्र पास हुए हैं। संत जेवियर स्कूल रांची के गौरव अंकित स्टेट टॉपर हैं। गौरव को 431 अंक मिले हैं। सेकेंड टॉपर एसएस मॉडल स्कूल पतरातू के मुकेश हैं, उन्हें 423 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर मारवाड़ी प्लस टू स्कूल जमशेदपुर के सिद्वार्थ हैं, उन्हें 420 अंक मिले हैं। टॉप टेन में छह लड़कियां शामिल हैं। इनमें गुलमोहर हजारीबाग की प्रिया, संत जेवियर रांची की स्नेहल, उर्सुलाइन की तीन, जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज व विष्णुगढ़ प्लस टू स्कूल की एक छात्रा शामिल है।

loksabha election banner

खूंटी जिला रहा अव्वल
रिजल्ट में खूंटी जिला अव्वल रहा है। यहां के 92 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार 12 हजार 430 छात्र प्रथम, 88 हजार 805 छात्र दूसरे और 30 हजार 943 छात्र तीसरे स्थान पर रहें। इस साल राज्य में लगभग 3.17 लाख छात्रों ने 12वीं की आर्ट्स की परीक्षा दी थी। ये परीक्षाएं 8 मार्च शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी। बताया जा रहा है कि इस साल 12वीं की आर्ट्स की परीक्षा में कुल पास छात्रों का फीसद 62 पर्सेंट रहा।

स्टेट टाॅपर्स की सूची
1. गौरव अंकित कुमार- सेंट जेवियर्स काॅलेज, रांची - 431
2. मुकेश कुमार- एसएस माॅडल प्लस टू हाई स्कूल, पतरातू-423
3. सिद्वार्थ शंकर हेंबरोम- मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, चक्रधरपुर- 420
4. रिचा मेहरा- उर्सुलाइन इंटर काॅलेज, रांची - 417
5. अभिमन्यू कुमार- सीएच प्लस टू हाई स्कूल, झुमरी तिलैया- 413
6. बंदना शिवानी- रांची विमेंस काॅलेज- 407
6. स्नेहल- सेंट जेवियर्स काॅलेज, रांची- 407
6. अंजना प्रतिमा डुंगडुंग- उर्सुलाइन इंटर काॅलेज, रांची- 407
7. प्रिया कुमारी- गुलमोहर इंटर काॅलेज, हजारीबाग- 405
8. नेहा शर्मा- जमशेदपुर विमेंस काॅलेज- 404
9. तनु कश्यप- प्लस टू हाई स्कूल, बिशनूगढ़- 403
10. सिृष्टी तिरू- उर्सुलाइन इंटर काॅलेज, रांची- 402

स्टेट टॉपर्स की सूची।
गौरतलब है कि 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं। साइंस में इस साल 92,405 परीक्षार्थियों में से 44,677 छात्र ही पास हो पाए। 12वीं साइंस का पास फीसद 48.34 रहा। जबकि कॉमर्स की परीक्षा में कुल 40,925 छात्रों में 40,244 छात्र सफल हुए। कॉमर्स में पास छात्रों का फीसद 67.49 प्रतिशत रहा।

रांटी टॉप टेन की सूची।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी। बता दें कि छात्रों के लिए 12वीं कक्षा का परिणाम बेहद अहम होता है क्योंकि यही वह परिणाम है जो उनके आगे का भविष्य तय करता है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट देखना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
-जागरण की वेबसाइट jharkhand12.jagranjosh.com विजिट करें।
-रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

जानें, किसने कहां से किया टॉप
धनबाद टॉप-10 
1- राहुल कुमार सिंह, बीएसके कॉलेज मैथन : 77
2- रेखा कुमारी, बीबीएम महिला कॉलेज मदयडीह : 75
2- शंभू कुमार मंडल, शिबू सोरेन इंटर कॉलेज दूबराजपुर : 75
3- सिकंदर हांसदा, शिबू सोरेन इंटर कॉलेज दूबराजपुर टुंडी : 74
4- प्रियंका मंडल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : 73
4- मिथिलेश कुमार मोहली, डॉ.बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज बेनोगोडिय़ा : 73
4- अंजलि कुमारी, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : 73
4- सौम्या कुमारी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरासगढ़ : 73
4- आकृति रैना, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर : 73
5- गुडिय़ा कुमारी, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : 72
5- भावना पांडे, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : 72
5- लक्ष्मी जेडिया, एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी : 72
6- निशांत कनिष्क, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी : 71
7- फूलमुनी कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी : 70
8- सुशांतो बाउरी, एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी : 69
9- महिमा सिन्हा, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरासगढ़ : 68
10- ज्योति कुमारी, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरासगढ़ : 67

बोकारो टॉप टेन
1. लक्ष्मी महतो-- चास कॉलेज चास -- 391 
2. मीना कुमारी -- प्लस टू हाई स्कूल, नावाडीह--388 
3. सोनाली कुमारी --रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल --381 
4. सपना कुमारी ---मियां जान इंटर कॉलेज , बिजुलिया--378
5. रामजीत कुमार मेहता-- एसएल आर्य इंटर कॉलेज तुपकाडीह--375 
6. मंजू कुमारी --देवी महतो इंटर कॉलेज नावाडीह-- 374 
7. प्रदीप कुमार गोप-- चंदनकियारी इंटर कॉलेज , चंद्रा -- 372 
7. अमित कुमार देव-- गोमिया प्लस टू हाई स्कूल गोमिया-- 372 
8. कुलदीप सिंह , आरपीएस इंटर कॉलेज चंद्रपुरा--370 
9. संतोष हेम्ब्रम-- देवी महतो इंटर महाविद्यालय नावाडीह-- 369 
9. मधु कुमारी -- रामरूद्र उच्च विद्यालय, चास -- 369 
10. संजीत कुमार पाण्डेय-- एसएल आर्य इंटर कॉलेज तुपकाडीह--367 
10. दिव्या कुमारी-- तेनुघाट इंटर महाविद्यालय तेनुघाट-- 367 
10. श्वेता कुमारी--प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार-- 367 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.