Move to Jagran APP

JAC 12th Arts Results 2019: इंटर Arts में सिमडेगा अव्वल, खूंटी 2nd और रामगढ़ 3rd

JAC 12th Arts Results 2019. जैक की इंटर Arts रिजल्‍ट में सिमडेगा 97 फीसद उतीर्णता के साथ अव्वल है। खूंटी दूसरे और रामगढ़ जिले के छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 04:03 PM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 08:07 PM (IST)
JAC 12th Arts Results 2019: इंटर Arts में सिमडेगा अव्वल, खूंटी 2nd और रामगढ़ 3rd
JAC 12th Arts Results 2019: इंटर Arts में सिमडेगा अव्वल, खूंटी 2nd और रामगढ़ 3rd

रांची, जेएनएन। JAC 12th Arts Results 2019 -  झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटरमीडिएट ऑफ Arts के रिजल्ट में सिमडेगा जिला अव्‍वल रहा है। यहां के 97 फीसद बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं। खूंटी दूसरे और रामगढ़ जिले के छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं। आर्ट्स में सिमडेगा के 97.67, खूंटी के 96.17 और रामगढ़ के 92. 29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। हजारीबाग जिला इस सूची में चौथे स्‍थान पर है। यहां के 90.45 फीसद बच्‍चे सफल हुए हैं। पांचवें स्‍थान पर लातेहार है। यहां के 90.43 फीसद बच्‍चों ने सफलता पाई है।
इसके बाद छठे स्‍थान पर 88.27 फीसद के साथ सरायकेला, सातवें स्‍थान पर पूर्वी सिंहभूम 87.98 फीसद, आठवें स्‍थान पर 86.44 फीसद के साथ लाेहरदगा, नौवें स्‍थान पर रांची 86.43 फीसद और 10वें स्‍थान पर गुमला 85.48 फीसद है। इसी तरह 11वें स्‍थान पर 82.32 फीसद के साथ देवघर, 12वें स्‍थान पर धनबाद जिला 82.16 फीसद, 13वें स्‍थान पर 80.12 फीसद के साथ गढ़वा, 14वें स्‍थान पर पश्चिमी सिंहभूम 77.37 फीसद, 15वें स्‍थान पर जामताड़ा 77.11 फीसद है।

loksabha election banner

16वें स्‍थान पर दुमका 76.92, 17वें स्‍थान पर गिरिडीह 76.37 फीसद, 18वें स्‍थान पर साहिबगंज 76.05, 19वें स्‍थान पर बाेकारो 75 फीसद, 20वें नंबर पर कोडरमा 73.08, 21वें नंबर पर 68.11 फीसद के साथ पाकुड़, 22वें नंबर पर गोड्डा 65.42 फीसद, 23वें स्‍थान पर पलामू 63.43 फीसद और 24वें नंबर पर चतरा 53.18 फीसद के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्ता स्टेट टॉपर बनी है। उसे 87.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। उसने इस परीक्षा में 437 प्राप्तांक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्‍कु रहीं। प्रमिला ने 422 प्राप्तांक के साथ ही 84.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। आर्ट्स के रिजल्ट में राज्य भर में तीसरे स्थान पर गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा पलक अग्रवाल रहीं। पलक को 84 फीसद अंक मिले हैं। इसने परीक्षा में 420 प्राप्तांक हासिल किए हैं।


झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में 80 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। प्रथम श्रेणी में 18130, द्वितीय श्रेणी में 96724 और तृतीय श्रेणी में 32597 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस साल आर्ट्स में 147468 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह रिजल्ट सात फीसद अधिक है। 77.91 फीसद छात्र और 81.5 प्रतिशत छात्राओं ने इंटर आर्ट्स में सफलता हासिल की है।
इस साल की परीक्षा में 186524 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। इनमें 184384 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिलावार रिजल्ट की बात करें तो सिमडेगा इस रिजल्ट में 97 फीसद उतीर्णता के साथ अव्वल है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.