Move to Jagran APP

झारखंडः 14 वर्षों में मैट्रिक का सबसे खराब रिजल्ट, महज 59.48 फीसद विद्यार्थी पास

झारखंड में इस बार दसवी में महज 59.48 फीसद बच्चे पास हुए हैं, जो चौदह साल का सबसे खराब रिजल्ट है। पिछले साल 67.83 फीसद बच्चे सफल हुए थे।

By Sachin MishraEdited By: Published: Tue, 12 Jun 2018 10:21 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jun 2018 10:21 AM (IST)
झारखंडः 14 वर्षों में मैट्रिक का सबसे खराब रिजल्ट, महज 59.48 फीसद विद्यार्थी पास
झारखंडः 14 वर्षों में मैट्रिक का सबसे खराब रिजल्ट, महज 59.48 फीसद विद्यार्थी पास

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक)-2018 का भी परिणाम जारी कर दिया। इंटरमीडिएट साइंस के बाद इस परीक्षा का भी परिणाम हताश करने वाला है। मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बार महज 59.48 फीसद बच्चे पास हुए हैं, जो चौदह साल का सबसे खराब रिजल्ट है। पिछले साल 67.83 फीसद बच्चे सफल हुए थे। इस लिहाज से पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परिणाम में 8.35 फीसद की गिरावट आई। इस परीक्षा में शामिल 4 लाख 28 हजार 389 विद्यार्थियों में 1 लाख 73 हजार 559 विद्यार्थी फेल हो गए।

prime article banner

इस परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं की तुलना में बेहतर रहा है। छात्रों का रिजल्ट 61.79 फीसद रहा है, जबकि छात्राओं में 57.29 फीसद छात्राएं पास हुई हैं। जिलों की बात करें तो हजारीबाग का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां 74.75 फीसद बच्चे सफल हुए हैं। अंतिम पायदान पर लातेहार रहा, जहां महज 38.19 फीसद बच्चे सफल हुए। बेहतर परिणाम में रांची और पूर्वी सिंहभूम क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। शिक्षा मंत्री नीरा यादव का जिला कोडरमा बेहतर रिजल्ट में बारहवें स्थान पर है।

किस श्रेणी में कितने पास
प्रथम श्रेणी : 23 फीसद
द्वितीय श्रेणी : 27 फीसद
तृतीय श्रेणी : 09 फीसद 

किस कोटि का कैसा रिजल्ट (आंकड़े प्रतिशत में) 
सामान्य : 64.58 
अनुसूचित जाति : 50.40
अनुसूचित जनजाति : 54.21
पिछड़ी जाति : 63.15
अत्यंत पिछड़ी जाति : 62.23

परीक्षा परिणाम को वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जैक.निक.इन पर देखा जा सकता है। इसके अलावा रिजल्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.झारखंड10.जागरणजोश.कॉम पर भी देख सकते हैं। इस बार मैटिक परीक्षा में चार लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि इस बार 1490 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई थी। जैक ने इस साल पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। साथ ही, रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था।

इस तरह चेक करें अपना परिणाम
- 10वीं का रिजल्ट चेक करना के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे पहले वेबसाइट jharkhand10.jagranjosh.com पर विजिट करना होगा।
- पूछे गए रोल नंबर सहित सभी जानकारी को डालें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें रिजल्ट सामने होगा।
- इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

बोकारो टॉप टेन
1. अभय कुमार भगतिया -- हाई स्कूल पेटरवार--471 
2. साहील कुमार-- एमआइए हाई स्कूल झिरेक--467 
3. रत्नेश कुमार मलहोत्रा-- पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर पेटरवार--466 
4 सफल कुमार सहगल-- हाई स्कूल पेटरवार-- 465 
5. राहुल बक्शी -- पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर पेटरवार--462 
6. आकाश बाउरी-- हाई स्कूल चंदा -- 458 
7. विक्रम कुमार महतो--केसीएस हाई स्कूल चिकिसिया--457
7. गौर चंद्र गोप-- हाई स्कूल चंद्रा -- 458 
7. आदित्य नारायण जोशी-- पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर पेटरवार--457
8. भीम महतो-- हाई स्कूल तारानारी--456 
9. दीपा कुमारी-- हाई स्कूल होसिर --454
9. सचिन कुमार-- पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर पेटरवार--454
9. कृष्ण कुमार महतो-- एमटी मेमोरियल हाई स्कूल नर्रा --454
10. प्रशांत कुमार-- अपग्रेडेड हाई स्कूल चांपी--453 
10. स्नेहा चौहान-- कारमेल हाई स्कूल बीटीपीएस--453 
10. राकेश कुमार महतो-- केएन हाई स्कूल हरनाद -- 453 
10. विजय कुमार-- हाई स्कूल तारानारी --453 
10. राज कुमार -- हाई स्कूल तारानारी --453


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.