Move to Jagran APP

JAC 10th Result 2020: टॉप 10 में नेतरहाट विद्यालय का डंका, कोडरमा अव्‍वल, देखें झारखंड मैट्रिक रिजल्‍ट jac.jharkhand.gov.in

JAC Matric Result 2020 झारखंड 10वीं बोर्ड में नेतरहाट स्‍कूल के मनीष कुमार कटियार स्‍टेट टॉपर बने हैं। नेतरहाट स्‍कूल के कुंदन कुमार सिद्धार्थ कुमार और आयुष कुमार सेकेंड टॉपर बने।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 05:14 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 07:25 AM (IST)
JAC 10th Result 2020: टॉप 10 में नेतरहाट विद्यालय का डंका, कोडरमा अव्‍वल, देखें झारखंड मैट्रिक रिजल्‍ट jac.jharkhand.gov.in
JAC 10th Result 2020: टॉप 10 में नेतरहाट विद्यालय का डंका, कोडरमा अव्‍वल, देखें झारखंड मैट्रिक रिजल्‍ट jac.jharkhand.gov.in

रांची, जेएनएन। DECLARED Jharkhand Board, DECLARED JAC 10th Result 2020, JAC Matric Result 2020 झारखंड 10वीं बोर्ड में नेतरहाट स्‍कूल के छात्र मनीष कुमार कटियार स्‍टेट टॉपर बने हैं। नेतरहाट स्‍कूल के कुंदन कुमार, सिद्धार्थ कुमार और आयुष कुमार को सेकेंड स्‍टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है। बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक ने वर्ष 2020 के मैट्रिक 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। इसमें 75 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है।

loksabha election banner

आज लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़‍ियां खत्‍म हो गई। झारखंड बोर्ड ने दोपहर एक बजे मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए  हैं। इस साल 75.01 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस साल के परीक्षा परिणाम को वर्ष 2014 के बाद सबसे बेहतर परिणाम कहा जा रहा है। 75.01 फीसद विद्यार्थी सफल हुए हैं। जिलावार और टॉपर्स लिस्‍ट के साथ विस्‍तार से नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल 3 लाख 85 हजार 144 छात्रों ने परीक्षा दी, इनमें 2 लाख 88 हजार 928 उत्‍तीर्ण घोषित किए गए हैं। एक लाख 48 हजार 51 छात्र इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण हुए। जबकि एक लाख 24 हजार 36 छात्र सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। वर्ष 2020 की जैक, मैट्रिक परीक्षा में 16 हजार 841 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है।

हिम्मत न हारें, मेहनत करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 में सफल परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र सफल नहीं हो पाए, उनसे आग्रह है, हिम्मत न हारें, मेहनत करें। कामयाबी आपके कदम चूमेगी। ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड मैट्रिक के साल 2020 के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। पिछले एक महीने, यानी मई से परीक्षा परिणाम की राह देख रहे झारखंड के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आज 8 जुलाई, बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। उनकी परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक झारखंड बोर्ड के मैट्रिक, 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) आज जारी कर दिया गया है।

आज जारी किए गए मैट्रिक परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम के मुताबिक कोडरमा जिला अव्‍वल रहा है। यहां के 83 फीसद छात्र इस परीक्षा में उत्‍तीर्ण घोषित किए गए हैं। रांची को दूसरा स्‍थान हासिल हुआ है। यहां के 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। पलामू जिला को तीसरा स्‍थान मिला, यहां के भी 80.03 फीसद छात्र इस परीक्षा में सफल रहे।

परीक्षा परिणाम : स्टेट टॉप टेन

क्रम सं. - नाम - अंक - स्कूल

  • 1. मनीष कुमार कटियार - 490 - नेतरहाट
  • 2. कुंदन कुमार - 488 - नेतरहाट
  • 2. आयुष कुमार हिंद - 488 - नेतरहाट
  • 2. सिद्धार्थ कुमार - 488 - नेतरहाट
  • 3. आदित्य हर्ष - 487 - नेतरहाट
  • 3. जतिन राज - 487 - नेतरहाट
  • 4. सुहाना सिंह - 486 - नेतरहाट
  • 4. बलवंत कुमार - 486 - नेतरहाट
  • 4. सलोनी कुमारी - 486 - आरके हाई स्कूल सरियाहाट
  • 5. सीमब जरीन - 485 - एसएस डोरंडा
  • 5. बिश्वजीत महतो - 485 - नेतरहाट
  • 5. विनीत भगत - 485 - नेतरहाट
  • 6. देवेश कुमार महतो - 484 - एसएस, चिलदाग
  • 6. कनक गुप्ता - 484 - संत अन्ना, रांची
  • 6. लक्ष्मी कुमारी - 484 - आरटीसी, मूरी
  • 6. अभय कुमार - 484 - एसएस विद्यामंदिर, डाल्टनगंज
  • 7. सुप्रिया कुमारी - 483 - इंदिरा गांधी, हजारीबाग
  • 7. लक्ष्मण हेब्रम - 483 - नेतरहाट
  • 8. निशत अंजुम - 482 - संत अन्ना, रांची
  • 8. कशिश कुमारी - 482 - संत अन्ना, रांची
  • 8. सांभवी कुमारी - 482 - जेएमजे, डोरंडा
  • 8. आभा कुमारी - 482 - एसएसवीएम, गेतलसूद
  • 8. राजवीर उरांव - 482 - नेतरहाट
  • 8. अमन कुमार झा - 482  - एसबी राय, सिमरा
  • 9. मेधा कुमारी गुप्ता -481 - संत अन्ना, रांची
  • 9. प्रिया कुजूर - 481 - संत अन्ना, रांची
  • 9. सिमरन नवरीन - 481 - संत अन्ना, रांची
  • 9. भारती कुमारी - 481 - बीसी गल्र्स हाई स्कूल, रांची
  • 9. कनक प्रिया - 481 - प्रस्तावित हाई स्कूल, कांके
  • 9. मनोरंजन बास्की - 481 - प्रोप सनरेज हाई स्कूल, पलजोरी
  • 10. सुरज कुमार - 480 - गवर्मेंट हाई स्कूल, बरियातू
  • 10. रितु कुमारी - 480 - जेएमजे हाई स्कूल, डोरंडा
  • 10. निशा कुमारी - 480 - आरबीबी हाई स्कूल, राजगंज
  • 10. अजित कुमार - 480 - हाई स्कूल, तरनारी

इसके लिए जैक की ओर से अपने आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी की गई है। दोपहर एक बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक के कार्यालय में बोर्ड अध्‍यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह और झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा इस साल के मैट्रिक के नतीजे (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) जारी किए गए।

झारखंड बोर्ड अध्‍यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 की मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में 75 फीसद छात्र सफल रहे। करीब 4 लाख छात्र-छात्राओं ने अपने बौद्धिक विकास और बुद्धिमता की परख की है। झारखंड बोर्ड की ओर से सख्‍त ताकीद की गई है कि जैक 10वीं का रिजल्‍ट (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर ही जारी किए जा रहे हैं। छात्र किसी भी फर्जी वेबसाइट के चक्‍कर में न फंसें। इससे पहले कई राज्‍यों में बोर्ड रिजल्‍ट, 10वीं के नतीजे जारी किए जाने के बाद छात्र-छात्राओं की उत्‍सुकता काफी बढ़ी हुई है।

देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लगातार उत्‍तर पुस्तिकाओं की जांच में देरी के बाद आखिरकार आज रिजल्‍ट प्रकाशन की घड़ी आ गई है। संभव है कि आज मैट्रिक 10वीं का रिजल्‍ट (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) जारी करने के बाद झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक इस हफ्ते ही इंटर, 12वीं की परीक्षा के नतीजे की भी घोषणा कर दे। इंटर, 12वीं की कॉपियों की जांच भी पूरी कर ली गई है। 10 से 12 जुलाई तक इंटर का रिजल्‍ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्‍ट जारी करने की वेबसाइट के मिलते-जुलते नाम वाली एक वेबसाइट की शिकायत दर्ज कराई थी। यह छात्रों को परीक्षा परिणाम के नाम पर भ्रमित कर रहा है।

जैक कार्यालय में रिजल्ट जारी होने का इंतज़ार। अभी तक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नही पहुंचे हैं।

इस फर्जी वेबसाइट के बारे में एनसीसीसी और झारखंड पुलिस के साइबर सेल को बोर्ड अध्‍यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह की ओर से लिखित शिकायत दी गई है। बोर्ड ने ताजा हालातों में छात्रों से सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही परीक्षा परिणाम जानने-देखने और डाउनलोड करने को कहा है। इधर जुलाई के पहले हफ्ते में बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) जारी करने को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। अब बुधवार को एक बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजे (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) जारी किए जा रहे हैं। सामान्‍यत: झारखंड बोर्ड, जैक परीक्षा लेने के डेढ़ महीने के अंदर परीक्षा का परिणाम जारी करता रहा है, इस बार लॉकडाउन की वजह से यह देरी हुई है।

झारखंड बोर्ड सूत्रों के अनुसार जल्‍द ही इंटर का रिजल्‍ट भी जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियों की जांच भी पूरी कर ली गई है। 11वीं के नतीजे दो दिन पहले ही घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में चूक जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जैक ने कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का इंतजाम भी किया है। हालांकि इस बार केंद्र सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और झारखंड सरकार की ओर से इस परीक्षा में किसी भी छात्र-छात्रा को फेल नहीं करने की ताकीद की गई है। ऐसे में सभी छात्र प्रमोट कर दिए जाएंगे।

झारखंड बोर्ड हर साल फरवरी और मार्च महीने में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजि‍त करता है। जबकि मई महीने के दूसरे हफ्ते तक सामान्‍य तौर पर परीक्षाफल (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) जारी किए जाते हैं। परिणाम में देरी के चलते इस बार जुलाई में रिजल्‍ट (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) घोषित किया जा रहा है। 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) को लेकर उत्‍सुक छात्र अब आगे रिजल्‍ट आने के बाद अपना भविष्‍य तय कर सकेंगे। करियर के लिहाज से बेहद अहम इन दोनों परीक्षाओं में लाखों छात्र-छात्रा शामिल हुए हैं। मैट्रिक में करीब 4 लाख और इंटर में करीब तीन लाख परीक्षार्थी इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक की परीक्षा में शामिल हुए हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयेाजित कराता है। दोनों कक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं। बोर्ड हर साल फरवरी और मार्च में परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस बार मैट्रिक परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक राज्‍यभर के अलग-अलग परीक्षाकेंद्रों पर आयोजित की गई थी। हालांकि, इस बार कोविड-19 की वजह से मूल्यांकन कार्य में देरी हो गई। इसकी वजह से रिजल्ट भी देरी से घोषित किया जा रहा है। लेकिन अब तेजी से मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जाएगा।

इस साल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा साथ-साथ ली गई है। पहली पाली में 10वीं और दूसरी पाली में 12वीं कक्षा की परीक्षा ली गई। बोर्ड के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं बोर्ड, मैट्रिक परीक्षा के लिए 3 लाख 87 हजार 21 छात्र-छात्राओं ने रजिस्‍ट्रेशन कराया। जबकि 12वीं, इंटर की परीक्षा के लिए 2 लाख 34 हजार 363 विद्यार्थी ने रजिस्‍ट्रेशन कराया। इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए पूरे राज्‍य में 1410 सेंटर बनाए गए। 940 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा, जबकि इंटर परीक्षा 470 सेंटरों पर ली गई।

पिछले साल वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा, मैट्रिक के नतीजे 16 मई को जारी किए गए थे। 2019 में 71 फीसद छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की थी। इनमें 73 फीसद छात्र और 69 फीसद छात्राएं सफल रहीं। कुल 4 लाख 38 हजार 256 परीक्षार्थियों में 3 लाख 10 हजार 158 छात्र-छात्रा सफल रहे। इनमें 1 लाख 68 हजार फर्स्‍ट डिविजन और 1 लाख 26 हजार परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन में उत्‍तीर्ण घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में बेहतर परिणाम के मामले में पलामू जिला अव्‍वल रहा, जबकि गिरिडीह दूसरे और हजारीबाग जिले के छात्र तीसरे स्‍थान पर काबिज रहे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट : (Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020)

  • स्‍टेप 1 : जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं :  jac.jharkhand.gov.in
  • स्‍टेप 2 : यहां रिजल्‍ट के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें : 10th Result, NEW
  • स्‍टेप 3 : नया वेब पेज खुलेगा, अब यहां बारी-बारी से अपने डिटेल्‍स भरें : रौल नंबर, रौल कोड, क्रे‍डेंशियल
  • स्‍टेप 4 : सभी सूचनाओं को फिर से चेक कर सबमिट कर दें : SUBMIT
  • स्‍टेप 5 : अपने नतीजे देखें, मार्कशीट डाउनलोड करें : Download
  • स्‍टेप 6 : अपने रिजल्‍ट को सेव करें, प्रिंट आउट ले लें : PRINT

(Jharkhand Board, JAC 10th Result 2020) के नतीजे यहां देखें....


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.