Move to Jagran APP

IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में शुरू हो गई ई-कै‍टरिंग सेवा; बर्थ पर ही ऐसे करें भोजन का ऑर्डर

IRCTC E Catering Service ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी ट्रेन में भोजन को लेकर ही हो रही है। इसको देखते हुए रेलवे पहली फरवरी से ट्रेनों में ई-कैटरिग सेवा की शुरुआत कर दी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 05:46 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:59 PM (IST)
IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में शुरू हो गई ई-कै‍टरिंग सेवा; बर्थ पर ही ऐसे करें भोजन का ऑर्डर
कोरोना काल के दौरान ई-कैटरिंग सेवा बंद थी।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। IRCTC E Catering Service रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। यात्री अब अपने बर्थ पर ही भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं। कोरोना वायरस काल के दौरान संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों के पैंट्रीकार से भोजन परोसने की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी थी। यही नहीं स्टेशनों पर भी भोजन परोसने अथवा बेचने पर भी रोक लगा दी थी। ट्रेनों में आइआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही ई-कैटरिंग सेवा को भी बंद कर दिया गया था।

loksabha election banner

ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी ट्रेन में भोजन को लेकर ही हो रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने पहली फरवरी से ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा की शुरुआत कर दी है। यह सेवा देश के 62 स्टेशनों पर एक फरवरी से शुरू हो गई है। फिलहाल धनबाद चंद्रपुरा समेत पूर्व-मध्य रेल जोन के चार स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पहले यह 30 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध थी। पूर्व-मध्य रेल जोन के अधिकारियों को सभी स्टेशनों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

यात्री ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

यात्री आइआरसीटीसी से टिकट बुक करते समय अथवा यात्रा के पहले अथवा यात्रा के दौरान खाने का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं। रनिंग ट्रेन में उन्हें गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के दो घंटे पहले तक खाने का ऑर्डर दे देना होगा। खाने का ऑर्डर सुबह दस बजे से रात दस बजे तक ही दिया जा सकता है।

पूर्व-मध्य रेल जोन के इन स्टेशनों पर अभी मिलेगी यह सुविधा

- पटना जंक्शन

- पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

- धनबाद जंक्शन

- चंद्रपुरा जंक्शन

आइआरसीटीसी से संबद्ध कंपनियों में दे सकते हैं ऑर्डर

ई-कैटरिंग सुविधा के लिए यात्री उन्हीं होटलों अथवा संस्थाओं को भोजन का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं जो आइआरसीटीसी से संबद्ध होंगे। आइआरसीटीसी से स्वीकृत दर पर ही उन्हें यात्रियों से भोजन की कीमत लेनी होगी। यात्रियों को पैक्ड भोजन ही मुहैया कराना होगा। गुणवत्ता व मात्रा में कमी होने पर यात्री अपना ऑर्डर रद कर सकते हैं।

इन स्टेशनों पर भी मंगवा सकते हैं ई-कैटरिग से भोजन

मालदा टाउन, राउरकेला, डीडीयू, टाटानगर, सियालदह, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी, पटना जंक्शन, आसनसोल, गुवाहाटी, चंद्रपुरा, धनबाद, झांसी, कानपुर, मथुरा, लखनऊ, लखनऊ जं., अंबाला कैंट, प्रयागराज, न्यू दिल्ली, अजमेर, जयपुर, विजयवाड़ा, राजमूंद्री, विशाखापतनम, सिकंदराबाद, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सलेम, एरनाकुलम, हुबली, तिरुचिरापल्ली, भोपाल, सूरत, इटारशी, नागपुर, बड़ोदा, कोटा, अहमदाबाद, सोलापुर, रतलाम, जबलपुर, सतना, बल्लारशाह, बिना, नासिकरोड, पनवेल, उज्जैन, कटनी एवं गंगापुर सिटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.