Move to Jagran APP

धनबाद में 25 को इन्‍वेस्‍टर्स समिट, रांची स्‍मार्ट सिटी में झारखंड के निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Investors Summit in Dhanbad निवेशकों से बातचीत के लिए रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशनकी टीम आज धनबाद पहुंची है। यहां इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में रियल एस्टेट शैक्षणिक संस्थान अस्पताल मॉल होटल इत्यादि क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 01:37 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 02:07 PM (IST)
धनबाद में 25 को इन्‍वेस्‍टर्स समिट, रांची स्‍मार्ट सिटी में झारखंड के निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
आज धनबाद में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया है।

रांची, जासं। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की टीम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आज धनबाद पहुंची है। धनबाद के टाउन हॉल में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि झारखंड के निवेशकों के लिए स्मार्ट सिटी में आवासीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, होटल, व्यावसायिक क्षेत्र में अवसर है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी में झारखंड के निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।

loksabha election banner

656 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना के साथ शहर के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है और आधारभूत संरचना का काम अंतिम दौर में है। यही वजह है कि स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन की ओर से प्लॉट्स के ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान में आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, होटल, मिक्स यूज इत्यादि क्षेत्रों के लिए कुल 52 बड़े प्लॉट्स के ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रांची स्मार्ट सिटी में क्या है खास

लगभग 650 एकड़ जमीन पर बस रही ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी का 37% क्षेत्र ओपन स्पेस के रूप में रहेगा। यहां पर रोड, ड्रेनेज, सीवरेज, पार्क और पौधारोपण होगा। बाकी बची जमीन को अलग-अलग क्षेत्र जैसे शैक्षणिक, आवासीय व्यावसायिक, होटल उद्योग, हॉस्पिटल इत्यादि के लिए चिन्हित किया गया है।

जीआइएस सबस्टेशन और 4 अतिरिक्त पावर सब स्टेशन का निर्माण

निर्बाध जलापूर्ति के लिए 12 एमएलडी वॉटर सप्लाई का डेडीकेटेड पाइपलाइन, वॉटर रिजर्वायर और धुर्वा डैम में स्थित वाटर फिल्टर सेंटर में  एक अतिरिक्त फिल्टर बेड का निर्माण कराया गया है। नई शहर की सड़कें 9 मीटर से लेकर 45 मीटर तक चौड़ी होंगी।

शहर में कोई भी ओवरहेड वायर नहीं रहेगा

इलाके से गुजरने वाली दो नदियों के संरक्षण के लिए रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की योजना पर काम चल रहा है। जल संरक्षण के लिहाज से सभी बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा अनिवार्य होगी। इसके साथ ही घर से निकलने वाले ड्रेन वाटर के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है।

नए शहर में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर विशेष फोकस किया गया है।

इस क्षेत्र के विकास में अब निर्माण कंपनियों की भूमिका अहम होगी। निर्माण कंपनियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है। वैसी कंपनी या डेवलपर्स जो रियल एस्टेट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, मॉल, होटल इत्यादि विकसित करना चाहते हैं और वह रांची स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू किए गए ऑक्शन प्रक्रिया में भाग लेने की अर्हता रखते हैं तो वह ऑनलाइन ऑक्शन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस बनाई गई है। इसी ऑक्शन प्रक्रिया पर धनबाद के निवेशकों के साथ बातचीत के लिए सोमवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में रियल एस्टेट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, मॉल, होटल इत्यादि क्षेत्र से जुड़े डेवलपर्स शामिल हो सकते हैं। ई ऑक्शन की पूरी जानकारी रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की वेबसाइट rsccl.in और  eauction.rsccl.in पर उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.