आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई प्रसव की जानकारी, वैक्सीनेशन के प्रति भी किया गया जागरूक
Lohardagga News होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए समाज मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी भूमिका की सराहना की गई। उन्होंने रक्त के प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों के लिए रक्त जांच जरूरी है।

लोहरदगा, जागरण संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड कार्यालय के सभागार में होप व कनेक्सेस के संयुक्त प्रयास से किस्को व पेशरार प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना तथा प्रसव पूर्व रक्त जांच कराने पर जोर देना है।
होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए समाज मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी भूमिका की सराहना की गई। उन्होंने रक्त के प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों के लिए रक्त जांच जरूरी है। उन्होंने बताया कि आरएच विसंगति से बच्चे से बच्चे और मां के शरीर में जो खतरा या समस्या उत्पन्न होती है, जिसे विस्तारपूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मालती कच्छप, अरविंद वर्मा, उज्ज्वल कुशवाहा सहित किस्को व पेशरार के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता की भूमिका रही।
Edited By Madhukar Kumar