Move to Jagran APP

Indian Railways: रांची स्टेशन पर डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी, 15 अप्रैल तक रद ट्रेनों की लिस्ट देखें

Indian Railways News हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत हटिया यार्ड के अपग्रेडेशन के लिए 15 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं रांची स्टेशन पर डिस्प्ले नहीं होने के कारण आज यात्रियों को ट्रेन की जानकारी लेने मैं परेशानी हुई।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Tue, 12 Apr 2022 01:30 PM (IST)Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:31 PM (IST)
Indian Railways: रांची स्टेशन पर डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी, 15 अप्रैल तक रद ट्रेनों की लिस्ट देखें
Indian Railways News: रांची स्टेशन पर डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

रांची, जासं। Indian Railways News रांची रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बार फिर यात्रियों को परेशानी हुई। प्लेटफार्म पर ट्रेन के बोगी का डिस्प्ले नहीं होने के कारण यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में परेशानी हुई। वहीं स्टेशन पर अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ जाने से अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीड़ इतनी थी कि यात्री तक को बैठने के लिए जगह नहीं थी। वही रेल प्रशासन द्वारा भी यात्रियों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी । इस कारण यात्रियों को सोमवार ही तरह ही ट्रेन पकड़ने में काफी मशक्कत करना पड़ी। पार्किंग से लेकर प्लेटफार्म तक सिर्फ यात्री दिख रहे थे।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत हटिया यार्ड के अपग्रेडेशन के लिए 15 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 15 अप्रैल तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हटिया स्टेशन से कई ट्रेनें नहीं खुल रही है, तो कुछ ट्रेनों को रद किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद...

ट्रेन संख्या 18175/18176 - हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18602/18601- हटिया -टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 15 अप्रैल तक रद रहेगी।

इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट...

शॉर्ट टर्मिनेट की सूची में गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस ,18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस ,18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 08150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल 03503 बर्द्धमान-हटिया पैसेंजर स्पेशल 08195 टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल शामिल है।

इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट ओरिजिनेट...

वहीं शार्ट ओरिजिनेट ट्रेनों में 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस, 18626 हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस, 08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल, 03504 हटिया-बर्द्धमान पैसेंजर स्पेशल, 08196 हटिया- टाटानगर पैसेंजर स्पेशल शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.