Move to Jagran APP

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन स्‍पेशल ट्रेन स्‍थग‍ित, रिजर्वेशन करा चुके यात्री इस नंबर पर करें संपर्क

Indian Railways Update IRCTC रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्‍काल प्रभाव से मल्ल्किार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन स्पेशल ट्रेन का समय बदल द‍िया है। यह ट्रेन 29 जनवरी 2022 को रवाना होने वाली थी लेक‍िन अब नई त‍िथ‍ि घोष‍ित कर दी गई है।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 05:02 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 05:02 PM (IST)
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन स्‍पेशल ट्रेन स्‍थग‍ित, रिजर्वेशन करा चुके यात्री इस नंबर पर करें संपर्क
Indian Railways Update : मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन स्‍पेशल ट्रेन की रवानी तत्‍काल प्रभाव से स्‍थग‍ित कर दी गई है।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जागरण संवाददाता। तीर्थ पर जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें...। झारखंड के कोडरमा रेलवे स्‍टेशन होकर चलने वाली दक्षिण भारत की मल्ल्किार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी 2022 को रवाना नहीं होगी। रेलवे ने कोरोन संक्रमण को देखते हुए पर‍िचालन स्‍थग‍ित कर द‍िया है। मालूम हो क‍ि बड़ी संख्‍या में ब‍िहार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के धार्म‍िक पर्यटन के इच्‍छुक यात्र‍ियों ने इस ट्रेन में र‍िजर्वेशन करा रखा था। रेलवे के इस फैसले से उनकी तैयारी धरी रह गई है। कई यात्र‍ियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी।

loksabha election banner

अब होली बाद 2 मार्च 2022 को होगी रवाना

रेलवे के अनुसार, अब यह ट्रेन 29 जनवरी 2022 के बजाय 2 मार्च 2022 को रवाना होगी। दक्षिण भारत तीर्थ स्पेशल ट्रेन को कोविड संक्रमण के मद्देनजर रद करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। यह व‍िशेष ट्रेन रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन एवं पुरी का भ्रमण कराने के ल‍िए रवाना होने वाली थी।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रद की गई ट्रेन

आइआरसीटीसी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल इस ट्रेन को रद कर दिया है। इसकी नई तिथि 2 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। 13 रात और 14 दिन के लिए हर यात्री से 13230 रूपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया था।

ब‍िहार के जयनगर से खुलने वाली थी यह व‍िशेष ट्रेन

यह व‍िशेष ट्रेन बिहार के जयनगर रेलवे स्‍टेशन से खुलने के बाद मधुबनी रेलवे स्‍टेशन, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफफरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पटना जंक्शन, बख्तिायरपुर जंक्शन, बिहारशरीफ जंक्शन, राजगीर रेलवे स्‍टेशन, गया जंक्शन, कोडरमा रेलवे स्‍टेशन एवं धनबाद जंक्शन के रास्ते गुजरने वाली थी।

पूछताछ के ल‍िए रेलवे ने जारी क‍िया मोबाइल नंबर

रेलवे ने कहा है क‍ि इस विशेष ट्रेन में टिकट बुकिंग करा चुके यात्रियों का रिजर्वेशन खुद ब खुद परिवर्तित तिथि 2 मार्च 2022 हो जाएगा। ऐसे में आरक्षण करा चुके श्रद्धालु यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की जिज्ञासा के लिए आइआरसीटीसी पटना के अधिकारी अरविन्द चौधरी के मोबाइल नंबर 9771440013 तथा कोडरमा के प्रबंधक पंचवानंद के मोबाइल संख्या 7991102475 पर संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.