Move to Jagran APP

Indian Railways Update IRCTC : देश भर में 22 ट्रेनों का पर‍िचालन रहेगा रद, रेलवे ने जारी की सूची

Indian Railways Update सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण के कारण रेलवे ने देशभर के अलग-अलग रूटों की कई ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। देशभर के अगल अगल रूटों की कई ट्रेनें रद रहेंगी। धनबाद रेलमंडल की 22 ट्रेनों का पर‍िचालन प्रभाव‍ित रहेगा।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 09:28 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:30 AM (IST)
Indian Railways Update IRCTC : देश भर में 22 ट्रेनों का पर‍िचालन रहेगा रद, रेलवे ने जारी की सूची
धनबाद रेलमंडल की 22 ट्रेनों का पर‍िचालन रहेगा रद, रेलवे ने जारी की सूची।

झुमरीतिलैया/रांची, जागरण संवाददाता। भारतीय रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण के कारण भारतीय रेलवे ने देशभर के अलग-अलग रूटों की 22 ट्रेनों का पर‍िचालन रद कर द‍िया है। भारतीय रेलवे ने बकायदा इस संबंध में बयान भी जारी कर द‍िया है।

loksabha election banner

पूर्व मध्य रेलवे एवं धनबाद रेलमंडल में भी ट्रेनें प्रभाव‍ित रहेंगी

रेलवे के इस फैसले के बाद पूर्व मध्य रेलवे एवं धनबाद रेलमंडल के रास्ते होकर चलने वाली 22 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में अप और डाउन में रद कर द‍िया गया है। वहीं, कोहरे की वजह अजमेर सियालदाह 28 फरवरी तक रद रहेगी।

गंगा-सतलज एक्सप्रेस व जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस भी रहेगी रद

15 जनवरी 2022 से कोडरमा के रास्ते एवं धनबाद से खुलने वाली फिरोजपुर कैंट जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस अगले एक सप्ताह तक रद कर दी गई है। वहीं, कोलकाता से जम्मूतवी जानेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहिए 19 जनवरी 2022 से कई दिनों के लिए थम जाएंगे।

हावड़ा से आसनसोल व जसीडीह रूट की कई ट्रेंने भी रद

धनबाद और कोडरमा स्‍टेशन से होकर चलने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ-साथ कुल 22 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद करने की घोषणा हुई है। रद ट्रेनों में हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह रूट पर चलने वाली पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

भारतीय रेलवे ने बताया है यह कारण

रेलवे द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि लखनऊ से आलमनगर रेलखंड के बीच आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाइपास लाइन पर होनेवाले प्री इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग की वजह से इस रूट की ट्रेनों को कई दिनों के लिए रद किया गया है।

शादी के सीजन में यात्र‍ियों को होगी परेशानी

इधर, खरवास खत्‍म होने के बाद शादी विवाह पर लगा ब्रेक अब खत्‍म हो रहा है। अब बैंड बाजा और बाराती की शुरूआत हो रही है। ऐसे मौसम में ट्रेनों पर ब्रेक लगने के बाद परेशानी बढ़ जाएगी। शादियों का सीजन शुरू होने के बाद बड़ी संख्‍या में ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी।

जानें, कब तक अप और डाउन में कौन ट्रेन है रद

  • 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक रद
  • 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 17 से 24 जनवरी तक रद
  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक रद
  • 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक रद

पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस चलेगी इस रूट से

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के नवीनगर जंक्शन पर नन-इंटरलॉकिग कार्य को लेकर शुक्रवार से पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन 17 जनवरी 2022 तक गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन से होते हुए बरकाकाना तक परिवर्तित मार्ग चल रही है। धनबाद के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि रेल बरवाडीह-डेहरी रेलखंड के बीच 18 जनवरी 2022 तक करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी। साथ ही नवीनगर बीडी सेक्शन में नन-इंटरलॉकिग को लेकर कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी।

बनारस संबलपुर एक्सप्रेस समेत यह ट्रेनें भी बदले हुए मार्ग से चलेंगी

वहीं, 18312 बनारस संबलपुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग सोन नगर गढ़वा रोड बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-मानपुर-कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को 15 से 18 जनवरी तक अपने वास्तविक मार्ग सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-मानपुर जंक्शन-कोडरमा-हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन डालटनगंज नहीं आएगी। वहीं,बनारस संबलपुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग सोन नगर गढ़वा रोड बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया मानपुर कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना तक चलाई जाएगी। लखनऊ रेल मंडल में लखनऊ-आलमनगर एवं उतरहटिया- टांसपोर्टनगर-आलमनगर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नान इंटरलॉकिंग के कार्य हेतु गाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।

रद की गईं प्रमुख ट्रेनों की सूची

  • 13151 सियालदह - जम्मूतवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19.01.2022 से 22.01.2022 तक रद रहेगी।
  • 13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.01.2022 से 24.01.2022 तक रद रहेगी।
  • 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 15.01.2022 से 22.01.2022 तक रद रहेगी।
  • 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 17.01.2022 से 24.01.2022 तक रद रहेगी।
  • 15073 त्रिवेनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 20.01.2022 एवं22.01.2022 को रद रहेगी।
  • 15074 त्रिवेनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19.01.2022 एंव 21.01.2022 को रद रहेगी।
  • 15075 त्रिवेनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 19.01.2022, 21.01.2022 ,23.01.2022,24.01.2022 को रद रहेगी।
  • 15076 त्रिवेनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 18.01.2022,20.01.2022, 22.01.2022,23.01.2022 को रद रहेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.