Move to Jagran APP

Indian Railways News: रेलवे ने इन 10 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, आज से शुरू होगी बुकिंग; कंफर्म टिकट

Indian Railways Latest Updates होली से पहले या उसके बाद यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 12:47 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 10:45 PM (IST)
Indian Railways News: रेलवे ने इन 10 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, आज से शुरू होगी बुकिंग; कंफर्म टिकट
Indian Railways Latest Updates: ट्रेनों में बढ़े हुए फेरों वाले दिनों के लिए टिकट बुकिंग 23 जनवरी से शुरू होगी।

रांची, जासं। Indian Railways, Indian Railways News होली से पहले या उसके बाद यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है। अन्य ट्रेनों में बढ़े हुए फेरों वाले दिनों के लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से शुरू होगी। सुबह आठ बजे काउंटर बुकिंग और ई टिकट साथ साथ ही बुक होंगे। इन ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत लागू नहीं होगी। दिव्यांग और मेडिकल सर्टिफिकेट पर किराए में मिलने वाली छूट पर भी रोक रहेगी। दूसरी ट्रेनों की तुलना में किराया भी अधिक चुकाना होगा।

loksabha election banner

इन ट्रेनों को मिला विस्तार

  1. - 02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस  29 जनवरी से 26 मार्च तक
  2. - 02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस तीन फरवरी से 31 मार्च तक
  3. -  02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस दो फरवरी से 21 मार्च तक
  4. - 02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस चार फरवरी से दो अप्रैल
  5. - 02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 30 जनवरी से 30 मार्च तक
  6. - 02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस एक फरवरी से एक अप्रैल तक
  7. - 03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक
  8. - 03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दो फरवरी से दो अप्रैल तक

कोरोना वायरस महामारी से उबरते देश में भारतीय रेल लगातार यात्रियों की मुश्किलें कम करने में लगी है। ट्रेन परिचालन को व्‍यवस्थित करने में जुटे रेलवे ने रांची से गुजरने वाली मंड़ुवाडीह-संबलपुर स्पेशल ट्रेन का एक अप्रैल तक विस्तार दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने  यात्रियों को राहत देते हुए 10 ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने जून में चलने वाली 10 ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया है। रांची से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 08312 मंडुवाडीह संबलपुर स्पेशल ट्रेन अब 1 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 0831 संबलपुर मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 

इन ट्रेनों को भी मिला विस्तार

  •  08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल 27 मार्च तक चलेगी। पहले यह ट्रेन 5 फरवरी तक चलनी थी।
  • 08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन संबलपुर से 26 मार्च तक चलेगी।
  • 02819 आनंद विहार स्पेशल भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 31 मार्च तक चलेगी। पहले यह ट्रेन दो फरवरी तक चलनी थी।
  • 02820 आनंद विहार भुवनेश्वर स्पेशल शुक्रवार और मंगलवार को दो अप्रैल तक चलेगी। पहले यह ट्रेन चार फरवरी तक चलने वाली थी।
  • 08449 पुरी पटना स्पेशल 29 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलनी थी।
  •  08450 पटना पुरी स्पेशल पटना से प्रत्येक बुधवार को 31 मार्च तक चलेगी।
  • 08419 पुरी जयनगर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 25 मार्च तक चलेगी।
  • 08420 जयनगर पुरी स्पेशल प्रत्येक रविवार को 27 मार्च तक चलेगी।

रांची से कामाख्या के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग

रांची रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबस्ट की उपस्थिति में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की आनलाइन मीटिंग हुई। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने रांची से कामाख्या के लिए ट्रेन के परिचालन की मांग की। इसके अलावा रांची से टोरी मार्ग होते हुए ट्रेन चलाने की भी सलाह दी गई। मंडल से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य करने को कहा गया। हटिया से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की गई। साथ ही रांची से कोडरमा, रांची से अहमदाबाद और रांची से सूरत के लिए ट्रेन परिचालन शुरू करने को कहा गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके मांग को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों में नवजोत अलंग, महेंद्र कुमार जैन आदि मौजूद थे। रेलवे के अधिकारियों में मंडल रेल प्रबंधक के अलावा मंडल रेल प्रबंधक एमएम पंडित, मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.