Move to Jagran APP

Indian Railways: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए हटिया से चीराला के लिए खुलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से...

Indian Railways News रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हटिया से चीराला के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह स्पेशल ट्रेन सात मई को हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन खुलने का समय क्या है जानें...

By Sanjay KumarEdited By: Published: Fri, 06 May 2022 07:37 AM (IST)Updated: Fri, 06 May 2022 07:39 AM (IST)
Indian Railways: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए हटिया से चीराला के लिए खुलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से...
Indian Railways News: हटिया से चीराला के लिए खुलेगी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रांची, जासं। Indian Railways News रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया – चीराला – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। ट्रेन संख्या 08615 हटिया – चीराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात मई को (केवल 01 ट्रिप), हटिया से प्रस्थान करेगी।

loksabha election banner

ट्रेन का प्रस्थान हटिया से 23:55 बजे होगा तथा ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधा रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए नौ मई (सोमवार) को 06:15 बजे चीराला आगमन होगा।

ट्रेन संख्या 08616 चीराला – हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 मई को (केवल 01 ट्रिप), चीराला से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का चीराला प्रस्थान 21:30 बजे होगा तथा ट्रेन विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई (गुरुवार) को 05:00 बजे हटिया आगमन होगा।

इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के पांच कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के छह कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के पांच कोच, कुल 23 कोच होंगे।

अब हटिया दुर्ग स्पेशल का रेक होगा एलएचबी कोच

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा। 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 17 मई से और 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 18 मई से एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जनरेटर यान का एक कोच, एसएलआरडी का एक कोच, सामान्य श्रेणी के पांच कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर का एक कोच यानी कुल 12 कोच है।

ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 17 मई से 30 जून तक एवं ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 18 मई से 01 जुलाई तक वातानुकूलित फर्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर के संयुक्त कोच का 01 अतिरिक्त कोच भी लगेगा। एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह होता है, इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना मे ज्यादा उच्च गुणवत्ता का रहता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.