Move to Jagran APP

Indian Railway : इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में बदलाव

Indian Railway Update दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के चक्रधरपुर मण्डल के अंतर्गत टांगरमुंडा स्टेशन (Tangarmunda Station) पर प्री इंटरलॉकिंग (Pre Interlocking) कार्य की वजह से कई ट्रेने (Train) प्रभावित रहेंगी। इसके अलावे कई ट्रेने रद्द रहेगी।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 07:11 AM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 07:20 AM (IST)
Indian Railway : इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द

रांची, जागरण संवादाता। Indian Railway Update : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के चक्रधरपुर मण्डल के अंतर्गत टांगरमुंडा स्टेशन (Tangarmunda Station) पर प्री इंटरलॉकिंग (Pre Interlocking) कार्य की वजह से कई ट्रेने (Train) प्रभावित रहेंगी। इसके अलावे कई ट्रेने रद्द रहेगी। इसमें ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया पैसेंजर ट्रेन (Hatia – Jharsuguda – Hatia Passenger Train) दिनांक 09 जनवरी से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी। जिन ट्रेनों के समय (Train Times) में परिवर्तन किया गया उसमें ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर – वाराणसी एक्स्प्रेस (Sambalpur - Varanasi Express) दिनांक 09 जनवरी को अपने निर्धारित समय 13:05 बजे के स्थान पर 140 मिनट विलंब से अर्थात 15:25 बजे सम्बलपुर से प्रस्थान करेगी।

loksabha election banner

दो ट्रेनें कर दी गई है रद्द

इधर, चक्रधरपुर मंडल के टंगरामुंडा और बामड़ा रेलखंडों के बीच प्री इंटरलॉकिंग पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण दो ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इससे 9 से 12 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा।

4 घंटों के लिए टंगरामुंडा में ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक

आसनसोल रेल मंडल के हवाले बताया गया है कि चक्रधरपुर मंडल में 9 और 10 जनवरी को व 11 व 12 जनवरी को 2 दिवसीय नन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 4 घंटों के लिए टंगरामुंडा में ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक लिया जा जाएगा।

6 घंटों के लिए ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक

साथ ही चक्रधरपुर मंडल में टंगरामुंडा और बामड़ा यार्ड के बीच एनएचएस निर्माण के लिए 9 जनवरी को प्री-नन-इंटरलॉकिंग कार्य के शैडो हेतु 9:30 से 15:30 बजे तक 6 घंटों के लिए ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक लिया जाना है। परिणामस्‍वरूप ट्रेन परिचालन के लिए व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं।

यात्रा को 145 मिनट के लिए रहेगी प्रभावित

8 जनवरी को 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्‍सप्रेस व 9 जनवरी को 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्‍सप्रेस रद्द की गई है। वहीं 2284 पटना-बिलासपुर एक्‍सप्रेस की यात्रा को 140 मिनट व 12375 ताम्‍बरम-जसीडीह एक्‍सप्रेस की यात्रा को 145 मिनट के लिए प्रभावित रहेगी।

रेलवे स्टेशन में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

इस बीच कोरोना को लेकर रेलवे स्टेशन में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। यहां पर आने वाले यात्रियों की न तो कोविड जांच हो रही, ना ही उनसे कोई कुछ पूछ रहा है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबरदस्त भीड़ के बीच लोग कोरोना नियमों को भूल गए हैं और अधिकतर लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं। मालूम हो कोरोना के नए वैर‍िएंट ओमिक्रोम को लेकर सभी जगहों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.