Move to Jagran APP

epassjharkhand.nic.in: ई-पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, ये है सबसे आसान तरीका

Jharkhand Travel E-Pass epassjharkhand.nic.in झारखंड में लॉकडाउन के दौरान निजी वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य हो गया है। अगर आप भी ई पास के लिए परेशान हैं। तो टेंशन छोड़ि‍ए इसके लिए न परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत न दलालों के पास। ई-पास लेने का ये है आसान तरीका...

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 09:13 PM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 08:53 AM (IST)
epassjharkhand.nic.in: ई-पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, ये है सबसे आसान तरीका
Jharkhand Travel E-Pass @ epassjharkhand.nic.in: झारखंड में लॉकडाउन के दौरान निजी वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य हो गया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Travel E-Pass @ epassjharkhand.nic.in 16 मई से राज्य में लॉक डाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है और इस दौरान लोगों को घर से निकलने के लिए ई-पास की अनिवार्यता होगी। अगर आप घर से आसपास की दुकानों में खरीदारी करने जा रहे हैं तो भी। बाहर निकलने की अनिवार्यता खत्म करने की मंशा से सरकार ने यह व्यवस्था की है और इसके बावजूद किसी को निकलने की जरूरत पड़ रही है तो उन्हें अपने निजी वाहन के लिए ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से पास लेना होगा। ईपास झारखंड डॉट एनआइसी डॉट इन शनिवार से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस सर्वर को बंद रखा गया है।

loksabha election banner

आम लोगों को ऑनलाइन पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा और यहीं से पास भी जारी होगा। इसके लिए ना तो डीटीओ या परिवहन विभाग के किसी दफ्तर में जाना होगा और ना ही किसी दलाल से मदद लेने की आवश्यकता है। विभाग के एक अधिकारी ने इस संदर्भ में बताया कि लोगों को अगर बहुत जरूरी ना हो तो अगले कुछ दिनों के लिए घर से बाहर निकलना नहीं चाहिए। इससे पूरे समाज और झारखंड को फायदा हो रहा है। सामग्रियों की खरीदारी के लिए भी उतनी ही दूर जाएं जितनी दूर पैदल चल सकते हैं।

किसी ने राशि मांगी तो सख्त कार्रवाई

परिवहन आयुक्त ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि अगर किसी ने ई-पास उपलब्ध कराने को लेकर आम लोगों से राशि की मांग की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पूरी व्यवस्था ऑनलाइन, निश्शुल्क और ऑटो जेनरेटेड है। शनिवार से इसके लिए साइट काम करने लगेगी। आवश्यक सामग्रियों से संबंधित दुकानदारों को अपने वाहन पर इमरजेंसी सर्विस लिखित स्टीकर लगाने की बाध्यता रहेगी।

मिनटों में पांच हजार आवेदन

गुरुवार को ऑनलाइन साइट को परीक्षण के लिए खोला गया था और मिनटों में पांच हजार के करीब आवेदन दिखने लगे। सभी आवेदन रद हो गए हैं। अब नए सिरे से शनिवार को आवेदन करनेवाले लोगों के लिए पास निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू हाेगी।

यहां देखें ई पास बनाने की पूरी प्रक्रिया Step By Step

  1. सबसे पहले आपको epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करना पड़ेगा।
  2. फिर एक्टिव मोबाइल नंबर को दो बार रिजस्टर्ड करने का ऑप्शन आएगा, जिसे रजिस्टर्ड करना होगा।
  3. फोन नंबर डालने के बाद आपको खुद ही एक पासवर्ड जनरेट करना होगा।
  4. पासवर्ड बनाने के लिए एक पॉलिसी बनाई गई है। यानी पासवर्ड में आपको एक Capital Letter, एक lower case letter, एक न्यूमेरिक नंबर (0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना अनिवार्य होगा।
  5. जैसे आप पासवर्ड इस तरह बना सकते है। Amar@21
  6. पुनः पासवर्ड कंफर्म करने का ऑप्शन आएगा, जिसपर आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड डालना होगा।
  7. फिर आपके सामने झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।
  8. जिसपर फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुल जाएगा।
  9. पसर्नल जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।
  10. डॉक्यूमेंट के लिए आपको वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिया गया है।
  11. जो भी डॉक्यूमेंट आप सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर और एक फोटो (250 KB, JPG फॉर्मेट) में होना चाहिए।
  12. पर्सनल जानकारी देने के बाद आपके पास ई-पास का ऑप्शन आएगा।

ई-पास चार प्रकार का जारी होगा, आपको बताना होगा कि किस प्रकार के पास की जरूरत है।

  • 1 – आप झारखंड से बाहर जाना चाहते हैं।
  • 2 – जिला से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन राज्य के अंदर।
  • 3 – जिला के अंदर आना-जाना करना चाहते हैं।
  • 4 – बाहर से झारखंड आना चाहते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.