Move to Jagran APP

Jharkhand Lockdown: हजारीबाग में होम डिलीवरी, कालाबाजारी पर होगी सख्‍त कार्रवाई; इस नंबर पर दें सूचना

Jharkhand Lockdown. दुकान संचालकों के नाम और फोन नंबर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हैं। यह सभी 5 किलोमीटर के दायरे में होम डिलीवरी की सुविधा देंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 11:17 AM (IST)
Jharkhand Lockdown: हजारीबाग में होम डिलीवरी, कालाबाजारी पर होगी सख्‍त कार्रवाई; इस नंबर पर दें सूचना
Jharkhand Lockdown: हजारीबाग में होम डिलीवरी, कालाबाजारी पर होगी सख्‍त कार्रवाई; इस नंबर पर दें सूचना

हजारीबाग, जासं। कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण के खतरे और संपूर्ण लॉकडाउन को सफल करने के उद्देश्य से हजारीबाग जिला प्रशासन ने आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया है। बुधवार की रात इसकी सूची भी जारी कर दी गई। हजारीबाग शहरी क्षेत्र में होम डिलीवरी के लिए 13 किराना दुकानों का चयन किया गया है। दुकान संचालकों के नाम और फोन नंबर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हैं। यह सभी 5 किलोमीटर के दायरे में होम डिलीवरी की सुविधा देंगे। होम डिलीवरी करने वाले कर्मी भी पूरी तरह सैनिटाइज होकर कार्य में शामिल होंगे।

loksabha election banner

इन्हें मिली है जिम्मेवारी

1. बैजनाथ प्रसाद खंडेलवाल, गोला रोड- 99391 00345

2. राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी पंच मंदिर चौक: 77399 35306

3. मां अन्नपूर्णा फूड्स ज्यादा बाबू चौक: 98355 35477

4. विशाल मेगा मार्ट: 7217 888 251

5. एक के इंटरप्राइजेज: 98917 59586

6. वेल मार्ट : 94311 59846

7. मेसर्स अनूप कुमार: 8709513015

8. विकास भंडार : 70361 16916

9. बजरंग लाल अग्रवाल: 93341 83742

10. कमला ट्रेडिंग कंपनी: 99311 3 2958

11. डिलीवरी स्टोर 82929 61222

12. विनायक ट्रेडर्स : 99311 32958

13. गणपति ट्रेडर्स: 94317 93672

हजारीबाग के बरही अनुमंडल क्षेत्र में इन नियमों का होगा पालन

1. राशन दुकान सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेगी।

2. फल, सब्जी का दुकान नहीं लगाना है। ठेला, साईकिल आदि पर घर-घर घूम कर फल-सब्जी सुबह 7 से 10 बजे तक बेच सकते हैं।

3. कोई भी दुकानदार भीड़ नहीं लगने देंगे और ग्राहक को एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा कराएंगे।

4. फल-सब्जी घर-घर बेचते समय भी ग्राहक को दूर रखेंगे और भीड़ नहीं लगने देंगे।

5. अनुमति लेकर होम डिलीवरी दिन भर कर सकते हैं।

6. इसकी समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी।

कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, इस नंबर पर दें सूचना

लॉकडाउन के बाद हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही है। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किया है। इस तरह की कोई भी सूचना हो तो तुरंत 06546—224806 एवं 6204369146 दी जा सकती है। उपायुक्त भुवनेश  प्रताप सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

सड़कें क्या, गली-मोहल्ला में पसरा है सन्नाटा

लॉकडाउन को लेकर अब हजारीबाग के लोग गंभीर दिख रहे हैं। लोगों पर प्रशासन की शक्ति का भी असर है। शहर की मुख्य सड़कें क्या, अब गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। वहीं दूसरी और प्रशासन ने  जरूरी सामानों को लेकर होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है। फिलहाल 13 दुकानदारों की सूची जारी की गई है। इनकी संख्या को आज शाम तक बढ़ाया जा सकता है। कई नए दुकान इसमें जोड़े जा सकते हैं। सभी वार्ड पार्षदों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। दुकानों की सूची उन्हें गुरुवार की दोपहर तक उपलब्ध कराने को कहा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.