Move to Jagran APP

नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त, ऐसी परिस्थिति मे हो सकती है ड्राइविंग लाइसेंस रद

नए साल (New Year) के जश्न में अशांति न पड़े इसको लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। आपराधिक घटना (Criminal Incident) को रोकने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) चलाया जा रहा है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 12:31 PM (IST)Updated: Fri, 31 Dec 2021 01:33 PM (IST)
नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त, ऐसी परिस्थिति मे हो सकती है ड्राइविंग लाइसेंस रद
नये साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त

रांची, जागरण संवाददाता। Happy New Year 2022 Best Wishes : नए साल (New Year) के जश्न में किसी प्रकार का अशांति न पड़े इसको लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने कमर कस ली है। रांची के साथ ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। आपराधिक घटना (Criminal Incident) को रोकने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) चलाया जा रहा है। पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot), होटल (Hotel), रेस्त्रा (Resturant), मॉल (Mall), पार्क (Park) आदि पर वर्दीधारी के साथ सादे लिबास में भी महिला व पुरुष बल गतिशील रहेंगे।

loksabha election banner

एसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे मॉनटिरिंग

खासकर, फॉल व दूर दराज वालों पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। जिले के धार्मिक, पिकनिक स्पॉट के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर करीब एक हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति जाएगी। डीएसपी व थानेदारों को अपने अपने इलाके में निरंतर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है। एक जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनटिरिंग एसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे होगा।

नशापान कर वाहन चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

वहीं, सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नशापान कर वाहन चलाने वाले या तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। शहर में 50 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जाएगी।

उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना

अगर नशापान कर वाहन चलाते पाये जाएंगे तो मेडिकल करायी जाएगी। अगर जांच में नशापान कर वाहन चलाने की पुष्टि होती है तो रांची पुलिस उक्त व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की सिफारिश करेगी। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

नये साल का शांति व भाईचारगी से मनाये : सिटी एसपी

सिटी एसपी सौरभ ने आम लोगों से अपील की है कि नये साल का शांति व भाईचारगी से मनाये। किसी प्रकार की हुड़दंगी न करें। बिना सत्यता जाने इंटरनेट मीडिया वायरल पोस्ट को आगे प्रेषित न करें। एसपी ने कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.