Move to Jagran APP

Gold Silver Price : सोना-चांदी के रेट का आज बाजार में क्या है हाल, स्थिर या उछाल...जानें

Gold Silver Price Today आज यानि गुरुवार 27 जनवरी को भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सोने और चांदी के रेट में जारी ठहराव का लाभ उठाते हुए आप बाजार में जाकर कम रेट में इनकी खरीदारी कर सकते हैं।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 02:06 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 02:06 PM (IST)
Gold Silver Price : सोना-चांदी के रेट का आज बाजार में क्या है हाल, स्थिर या उछाल...जानें
Gold Silver Price : सोना-चांदी के रेट

रांची, जागरण संवाददाता। Gold Silver Price Today : गणतंत्र दिवस का अवकाश होने के कारण कल यानि बुधवार, 26 जनवरी को बुलियन मार्केट बंद रहने की वजह से आज यानि गुरुवार, 27 जनवरी को भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आज भी राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोना 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रही है।

loksabha election banner

आने वाले समय में कीमतों में उछाल की संभावना

इस प्रकार से दोनों कीमती धातुओं के मूल्य विगत तीन दिनों से स्थिर है। इसलिए लगन के सीजन में सोने और चांदी के रेट में जारी ठहराव का लाभ उठाते हुए आप बाजार में जाकर कम रेट में इनकी खरीदारी कर सकते हैं। सर्राफा व्यवसायियों के मुताबिक सोना-चांदी के भाव में तकरीबन रोज ही बदलाव होते हैं। लेकिन मंगलवार 25 जनवरी से दोनों कीमती धातुओं के रेट स्थिर हैं। हालांकि लगन में इनकी मांग को देखते हुए आने वाले समय में इनकी कीमतों में उछाल आने की संभावना है।

पिछ्ले सप्ताह का ये हाल

आपको बता दें कि पिछ्ले सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार 20 जनवरी को सोना और चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिला था। उस दिन राजधानी में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 700 रुपये की जबर्दस्त तेजी के साथ 47,200 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, सोने की तेजी का पीछा करते हुए चांदी भी बुधवार, 19 जनवरी के मुकाबले 10 रुपये की तेजी के साथ 655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकी थी। उसके अगले दिन यानि शुक्रवार 21 जनवरी को भी दोनों कीमती धातुओं के भाव में उछाल जारी रही और सोना 200 रुपये उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 47,400 और चांदी 15 रुपये की तेजी के साथ 670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।

हालांकि वर्तमान सप्ताह के पहले दिन भी चांदी की कीमत में तो कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन शनिवार 22 जनवरी को फिर से सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 200 की गिरावट के साथ 47,200 पर आ गया था, जो सोमवार 24 जनवरी तक इसी भाव पर बिका था। वहीं, मंगलवार 25 जनवरी को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के बाद आज तक यानि इनके भाव स्थिर हैं। 

सोना-चांदी आज (27 जनवरी) का भाव (प्रति 10 ग्राम) 

  • सोना (22 कैरेट) : 47,000  
  • चांदी : 665

वर्तमान सप्ताह में सोना (22 कैरेट) और चांदी के भाव इस प्रकार हैं 

  • 24 जनवरी (सोमवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 25 जनवरी (मंगलवार) : सोना 47,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 665 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 26 जनवरी (बुधवार) : सोना 47,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 665 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

17 से 22 जनवरी तक सोना (22 कैरेट) और चांदी का रेट इस प्रकार था

  • 17 जनवरी (सोमवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 जनवरी (मंगलवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम) , चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 19 जनवरी (बुधवार) : सोना 46,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम),चांदी 645 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 20 जनवरी (गुरुवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 655 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 21 जनवरी (शुक्रवार) : सोना 47,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • 22  जनवरी (शनिवार) : सोना 47,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता 

हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.