कांके सीएचसी में बन रहा 40 ऑक्सीजन बेड का कोविड अस्पताल
विगत 10 दिनों के अंदर राजधानी रांची में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की रफतार बढ़ी है।

जागरण संवाददाता, रांची : विगत 10 दिनों के अंदर राजधानी रांची में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ा है। शहर में स्थित रिम्स, सदर अस्पताल, रिसालदार डोरंडा आदि कई अस्पतालों में बेड की मारामारी लगभग समाप्त हो गई है। इन अस्पतालों में आधे से ज्यादा बेड खाली हैं, जो बड़ी राहत की बात है। हालांकि इसके बावजूद कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की संभावित दस्तक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस कड़ी में रांची के कांके स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 प्लस 20 के अनुपात में 40 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। इस सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड पाइपलाइन सपोर्ट, तो 20 बेड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा। जिससे गंभीर संक्रमितों का इलाज आसानी से हो सके।
सीएचसी प्रभारी डा. एसके सबरी ने बताया कि केंद्र में ऑक्सीजन बेड को लेकर तैयारी जारी है। फिलहाल छह बेड और पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। जैसे-जैसे अन्य बेड के साथ कंसंट्रेटर की व्यवस्था होती जाएगी, उसी के अनुरूप यहां और ऑक्सीजन बेड का निर्माण कर मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब देश में कोरोना की पहली लहर आई थी तब इस सीएचसी में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। उसके बाद टीकाकरण शुरू हुआ तो यहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया, लेकिन इस आदेश के बाद टीकाकरण केंद्र को पंचायत भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां के टीकाकरण केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाती है।
Edited By Jagran