Move to Jagran APP

छात्र बनकर रांची में शरण लिए हुए थे PLFI के पांच उग्रवादी, वसूल रहे थे रंगदारी

पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के पकड़े गए पांच उग्रवादी रांची के अलग-अलग इलाकों में छात्र बनकर किराया में कमरा लेकर रह रहे थे। इनकी मंशा थी कि उनकी गतिविधियों के संबंध में किसी को पता न चल सके। सभी उग्रवादी रांची में ठिकाना लेकर जमीन

By Vikram GiriEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 09:37 AM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 09:37 AM (IST)
छात्र बनकर रांची में शरण लिए हुए थे PLFI के पांच उग्रवादी, वसूल रहे थे रंगदारी
छात्र बनकर रांची में शरण लिए हुए थे PLFI के पांच उग्रवादी। प्रतीकात्मक

रांची (जागरण संवाददाता) । पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के पकड़े के पांच गए उग्रवादी रांची के अलग-अलग इलाकों में छात्र बनकर किराया में कमरा लेकर रह रहे थे। इनकी मंशा थी कि उनकी गतिविधियों के संबंध में किसी को पता न चल सके। सभी उग्रवादी रांची में ठिकाना लेकर जमीन कारोबारियों और बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे। सारे रंगदारी के पैसे एरिया कमांडर पुनई को पहुंचाते थे। अब पुलिस पुनई की तलाश में पुलिस जुट गई है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर पुनई दस्ते के उग्रवादी अलग-अलग इलाकों में छुपकर रह रहे हैं।

loksabha election banner

इस सूचना पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ग्रामीण एसपी को सभी की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी। इसके बाद डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रांची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद सभी उग्रवादी गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें उग्रवादी विशाल शर्मा और आकाश सिंह उर्फ एलेक्स नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली गांव में किराए के मकान में रह रहा था। विशाल गुमला के शांति नगर का रहने वाला है। जबकि एलेक्स सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम  रगड़ीगढ़ा का रहने वाला है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन को पकड़ा गया।

इनमें रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर निवासी सुशील वर्मा उर्फ कटला उर्फ लंगड़ू, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बर्फ फैक्ट्री के समीप का रहने वाला विशाल कुमार स्वांसी और नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली निवासी विजय मुंडा शामिल है। इन पकड़े गए पांच उग्रवादियों के साथ कुल 14 लोग पकड़े गए थे। हालांकि सत्यापन में इनकी संलिप्तता नहीं मिलने के बाद नौ लोगों को छोड़ दिया गया।

ये हुए बरामद :

पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा सिंगल बैरल, एक लोडेड देशी कट्टा डबल बैरल, 6 गोलियां, दो खोखा, 1 पल्सर बाइक और आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

रंगदारी और हत्या के कई मामले हैं दर्ज :

पकड़े गए उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है। एलेक्स, सुशील वर्मा विशाल पर हत्या के मामले में मांडर रातू और नामकुम थाना में एफआईआर दर्ज है। जबकि विशाल शर्मा पर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी और हत्या का प्रयास से संबंधित मामला दर्ज है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बीते 1 अगस्त की रात न्यू मधु कम में फायरिंग करने वालों में एलेक्स और विशाल शामिल थे। दोनों ने जमीन कारोबारियों के बीच दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.