गुमला में भीषण सड़क हादसा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
Gumla news पतगच्छा मोड के समीप एक बाइक ने धक्का मारते हुए भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इध्र करौंदी के समीप एक तेज रफ्तार कार के धक्का से स्कूटी सवार

गुमला, जागरण संवाददाता। गुमला में दो दिनों के भीतर हुए तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुमला थाना क्षेत्र के पतगच्छा मोड़ के समीप एक बाइक के धक्का से दीरगांव निवासी अनिकेत कुमार और उसका बहन अमीषा इंदवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों भाई बहन कोटाम बाजार से पैदल अपना गांव दीरगांव जा रहे थे। पतगच्छा मोड के समीप एक बाइक ने धक्का मारते हुए भागने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इध्र करौंदी के समीप एक तेज रफ्तार कार के धक्का से स्कूटी सवार रायडीह के बकसपुर निवासी 28 वर्षीय विकास गोप और उसका आठ वर्षीय पुत्र हर्षित गोप घायल हो गए।
सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने विकास गोप को रिम्स रेफर कर दिया। टोटो के समीप तेज रफ्तार बोलेरो के धक्का से लोरो निवासी 21वर्षीय युवक अमन लकड़ा घायल हो गया। स्थानीय युवकों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
Edited By Madhukar Kumar