Move to Jagran APP

गजराज बने यमराज, जमकर मचाया उत्‍पात, कई घरों के दरवाजे-खिड़की व अनाज को किया नष्‍ट Ramgarh News

Jharkhand News रजरप्पा कोइहारा में हाथियों के झुंड ने फिर जमकर उत्पात मचाया। कई घरों के दरवाजे-खिड़की सहित सामानों को तहस-नहस कर दिया। प्राथमिक विद्यालय में रखे अनाज को भी चट कर गए। डरे सहमे लोग छत पर सोने को मजबूर हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 09:41 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 09:46 AM (IST)
गजराज बने यमराज, जमकर मचाया उत्‍पात, कई घरों के दरवाजे-खिड़की व अनाज को किया नष्‍ट Ramgarh News
रामगढ़ में एक घर में हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्‍त किया गया सामान। जागरण

रजरप्पा (रामगढ़), जासं। रामगढ़ जिले के सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के विस्थापित गांव कोईहारा में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। दरहसल हाथियों का झुंड पिछले करीब 40-45 दिनों से यहां रुक-रुक कर उत्पात मचा रहे हैं। परंतु, बीते रात फिर से हाथियों ने एकाएक जमकर उत्पात मचाना शुरू किया। इसके कारण हाथियों के झुंड द्वारा कई घरों के दरवाजे और खिड़की सहित एस्‍बेस्‍टस तोड़ डाले गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय कोईहारा का दरवाजा तोड़कर अनाज चट कर गए।

loksabha election banner

यहां तक कि बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोईहारा के भानु मुंडा नामक व्यक्ति को हाथियों ने दौड़ाया। इससे वह व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। इसके बाद से ग्रामीणों में ओर भी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों की जान पर आफत बनी हुई है। हाथियों के उत्पात से कोईहारा गांव के लोग डरे-सहमे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी रोज रात में गांव की ओर आ जाते हैं और उत्पात मचा रहे हैं।

इससे हम लोग डरे सहमे हुए हैं। वन विभाग द्वारा कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं कराया है, ताकि हाथियों को भगा सकें। बताते चलें कि पिछले करीब 40-45 दिनों से हाथियों का झुंड आसपास के क्षेत्रों में जमा हुआ है और रात भर विचरण करते रहते हैं। झुंड में शामिल आधा दर्शन के करीब हाथियों के एक दल ने पिछले 3 अक्टूबर को भी रात को जमकर उत्पात मचाया था और कई घरों के दरवाजे और खिड़की तोड़ डाले थे।

दर्जनों खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया गया था। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी के साथ गेट को भी हाथियों के झुंड द्वारा गिरा दिया गया था। इससे गांव के लोग इतने डरे सहमे हैं कि छत पर सोने को मजबूर हैं। क्योंकि कोईहारा में गजराज यमराज की भूमिका निभा रहे हैं। देर रात गांव में भगदड़ का माहौल कायम हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.