Move to Jagran APP

Education: छात्रों को नसीहत: अंक का जश्न मनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है परिणाम का जश्न मनाना

Education बीआईटी मेसरा(BIT Mesra) में आनलाइन-एटीएएल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम(Faculty Development Program) को चौथे दिन इनोवेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन(Innovation and Research Foundation) के संस्थापक अध्यक्ष और संस्थापक निदेशक एक्सप्लोरा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड(Explora Education Private Limited) डा रोहित स्वरूप ने संबोधित किया।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 03:20 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 03:20 PM (IST)
Education: छात्रों को नसीहत: अंक का जश्न मनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है परिणाम का जश्न मनाना
Education: छात्रों को नसीहत: अंक का जश्न मनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है परिणाम का जश्न मनाना

रांची (जासं)। Education: बीआईटी मेसरा(BIT Mesra) में आनलाइन-एटीएएल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम(Faculty Development Program) को चौथे दिन इनोवेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन(Innovation and Research Foundation) के संस्थापक अध्यक्ष और संस्थापक निदेशक एक्सप्लोरा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड(Explora Education Private Limited) डा रोहित स्वरूप ने संबोधित किया। एसोसिएट प्रोफेसर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग(Department of Science and Technology), बीआईटी मेसरा डा माणिक घोष ने भी इस आनलाइन कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट किए।

loksabha election banner

वहीं डा रोहित ने सीखने की प्रक्रिया में छात्र के प्रति सहानुभूति के महत्व पर जोर दिया। उनका विचार विमर्श उपकरण, तकनीक, प्रक्रिया और विधियों पर केंद्रित था। उन्होंने समझाया कि क्यों अंक का जश्न मनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है छात्र के परिणाम का जश्न मनाना है।

उन्होंने लर्निंग बाय डुइंग एप्रोच(Learning By Doing Approach) को अपनाने पर जोर दिया। जो छात्रों के बीच बेहतर समझ प्रदान करता है। डा माणिक घोष ने आत्म विकास गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने सक्रिय सीखने और सहयोगी सीखने के लिए उपयुक्त माहौल बनाने पर जोर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.