Move to Jagran APP

कोविड पीरियड के दौरान बिना लीव लिए काम करते रहे डाक्टर को मिला बेस्ट यंग डॉक्टर का अवार्ड

सदर अस्पताल रांची (Sadar Hospital Ranchi) के डाक्टर अजीत कुमार (Ajit Kumar) को आई एम ए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड (I am a National President Appreciation Award) दिया गया है। उन्हें बेस्ट यंग डॉक्टर का खिताब (Best Young Doctor Title) मिला है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 12:19 PM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 06:37 AM (IST)
कोविड पीरियड के दौरान बिना लीव लिए काम करते रहे डाक्टर को मिला बेस्ट यंग डॉक्टर का अवार्ड
कोविड पीरियड के दौरान बिना लीव लिए काम करते रहे डाक्टर को मिला बेस्ट यंग डॉक्टर का अवार्ड

रांची जागरण संवाददाता। Jharkhand News : सदर अस्पताल रांची (Sadar Hospital Ranchi) के डाक्टर अजीत कुमार (Ajit Kumar) को आई एम ए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड (I am a National President Appreciation Award) दिया गया है। उन्हें बेस्ट यंग डॉक्टर का खिताब (Best Young Doctor Title) मिला है। पटना (Patna) में आयोजित आई एम ए नैटकॉन 2021 (I'm a Natcon 2021) कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड (Award) दिया गया। डा अजीत कुमार फिलहाल पोस्ट कोविड (Post Covid) डिपार्टमेंट के इंचार्ज हैं।

loksabha election banner

बिना किसी लीव के करते रहे काम

उन्हें कोविड पीरियड के दौरान मरीजों की सेवा के लिए दिया गया है। जुलाई 2020 से लेकर नवंबर 2021 तक बिना किसी लीव के वह काम करते रहे। साथ ही उन्होंने कई एनजीओ के साथ मिलकर फंड इकट्ठा किया और वार्ड में भर्ती मरीजों तक मदद पहुंचाई। इसी तरह का एक उदाहरण मिला।

एक ऐसी वृद्ध महिला की उन्होंने की मदद

एक ऐसी वृद्ध महिला की उन्होंने मदद की जिसे उसके परिवार वालों ने कोरोना के दौरान छोड़ दिया था। उन्होंने उसकी मदद की उसे घर तक पहुंचाया। डॉ कुमार अपने परिवार से करीबन 5 महीने तक दूर रहे। इसके बावजूद कभी ड्यूटी से पीछे नहीं हटे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.