Move to Jagran APP

CSR Apex India Excellence Award : उषा मार्टिन को सीएसआर एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस एवार्ड

CSR Apex India Excellence Award उषा मार्टिन लिमिटेड को ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस एवार्ड दिया गया है। इस अवसर पर कंपनी के ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयास को सराहा गया। प्लांट प्रमुख ने कहा यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 06:54 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 06:54 PM (IST)
CSR Apex India Excellence Award : उषा मार्टिन को सीएसआर एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस एवार्ड
CSR Apex India Excellence Award : उषा मार्टिन को सीएसआर एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस एवार्ड

रांची जासं। CSR Apex India Excellence Award : उषा मार्टिन लिमिटेड(Usha Martin Limited) को ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस एवार्ड दिया गया है। कारपोरेट सेक्ट(Corporate Sector)र के द्वारा विकास में उत्कृष्ट सेवा के लिए एपेक्स इंडिया फाॅउंडेशन(Apex India Foundation) की ओर से यह सम्मान सेवानिवृत मेजर जनरल पीके सहगल(Major General PK Sehgal) और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) द्वारा संयुक्त रूप से गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में विजेताओं को शिल्ड और मानद् सम्मान पत्र देकर कर किया गया। उषा मार्टिन की ओर से सीएसआर हेड डाॅ मयंक मुरारी(Dr. Mayank Murari) ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर कंपनी के ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयास को सराहा गया।

loksabha election banner

यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है: प्लांट प्रमुख

प्लांट प्रमुख एसबीएन शर्मा ने उषा मार्टिन को सम्मानित करने पर कहा है कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह सम्मान बताता है कि कंपनी ग्रामीण विकास के लिए सही दिशा में बढ रही है। कारखाने में उत्पादन के साथ ही गांवों के विकास और लोगों को आत्म- निर्भर बनाने की दिशा में आगे भी प्रयास जारी रहेगा।

पूर्णकालिक निदेशक डीजे बसु ने कहा है कि कंपनी सीएसआर के माध्यम से सामुदायिक विकास के लिए खेती के साथ मानव क्षमता के निर्माण के लिए अभियान चला रही है। गांव में विकास के लिए प्रगतिशील किसानों को सहयोग किया जाता है, ताकि विकास क्रमिक और सतत हो सके। कार्मिक विभाग के वरीय उपमहाप्रबंधक एनएन झा एवं एकाउंट हेड धनराज परिहार ने सीएसआर टीम को इस सम्मान के लिए बधाई दी है।

फाॅउेडशन की ओर गांव के गरीब बच्चों के लिए चलाया जाता है एक गुरुकुल स्कूल:

उषा मार्टिन द्वारा कारखाने के इर्द गिर्द के 15 गांवों में विकास के लिए उषा मार्टिन फाॅउेडशन का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से प्राकृतिक संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका एवं आधारभूत संरचना के विकास में कार्य किया जाता है। फाॅउेडशन की ओर गांव के गरीब बच्चों के लिए एक गुरुकुल स्कूल चलाया जाता है तथा शालिनी अस्पताल के सहयोग से स्वस्थ गांव के लिए प्रयास किया जाता है।

कंपनी के कार्यों को सम्मान है: डी० भौमिक

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक डी0 भौमिक ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। गांवों में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा, ताकि ग्रामीण के आय में वृद्धि हो और समाज आगे बढे़.उन्होंने सभी उषा मार्टिन कर्मियों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.