Move to Jagran APP

Covid Vaccination in Jharkhand: देखें झारखंड के 24 जिलों में आज कहां-कहां दी जा रही कोरोना वैक्‍सीन LIST

Covid Vaccination in Jharkhand झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी 24 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन दी जा रही है। 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्‍सीन दिए जाने का फैसला लिया गया है। यहां देखें आज कहां-कहां दी जा रही वैक्‍सीन...

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 05:16 AM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 07:07 AM (IST)
Covid Vaccination in Jharkhand: देखें झारखंड के 24 जिलों में आज कहां-कहां दी जा रही कोरोना वैक्‍सीन LIST
Covid Vaccination in Jharkhand: झारखंड में आज कहां-कहां दी जा रही वैक्‍सीन... यहां देखें।

रांची, जेएनएन।  Covid Vaccination in Jharkhand झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी 24 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन दी जा रही है। 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्‍सीन दिए जाने का फैसला लिया गया है। राजधानी रांची में मंगलवार को 54 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 45 वर्ष अथवा इससे अधिक उम्र के लोग इन केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ पहुंचकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से मीडिया कर्मियों के लिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

loksabha election banner

रांची जिला प्रशासन की पहल पर मीडियाकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए रांची प्रेस क्लब में मंगलवार से विशेष कैंप लगाया जाएगा। विशेष कैंप का उद्घाटन शाम 4:00 बजे किया जाएगा। इसके बाद पत्रकारों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।  बुधवार से  विशेष कैंप में  सुबह 11:00 बजे से  पत्रकारों का टीकाकरण  किया जाएगा। यह विशेष कैंप सात दिनों के लिए लगाया जा रहा है। कैंप के लिए रांची प्रेस क्लब और मिशन ब्लू फाउंडेशन  की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

रांची में आज इन केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

  • 1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनगड़ा
  • 2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो
  • 3.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुंडू
  • 4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़मू
  • 5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो
  • 6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांके
  • 7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लापुंग
  • 8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडर
  • 9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नामकुम
  • 10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओरमांझी
  • 11.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रातू
  • 12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनाहातू
  • 13. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिल्ली
  • 14. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,तमाड़
  • 15. अनगड़ा पंचायत
  • 16.  बेड़ो पंचायत
  • 17.  बुंडू पंचायत
  • 18.  बुढ़मू पंचायत
  • 19.  चान्हो पंचायत
  • 20. कांके  पंचायत
  • 21. लापुंग पंचायत
  • 22. मांडर पंचायत
  • 23. नामकुम पंचायत
  • 24.  ओरमांझी पंचायत
  • 25.  रातू पंचायत
  • 26. सोनाहातू पंचायत
  • 27.  सिल्ली पंचायत
  • 28. तमाड़  पंचायत
  • 29. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिंदी
  • 30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिंदी 2 कोविशील्ड
  • 31. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन
  • 32. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोविशील्ड
  • 33.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोवैक्सिन
  • 34. रिम्स कोविशील्ड
  • 35.  रिम्स कोवैक्सिन
  • 36. कॉमन सेंटर अशोक नगर
  • 37. पुलिस लाइन कोविशील्ड
  • 38.पुलिस लाइन, कोवैक्सिन
  • 39. विक्रमशिला हॉस्टल, ए टी आई कैंपस
  • 40.  आइएम ए रांची
  • 41. यू पी एच सी चुटिया
  • 42. रेड क्रॉस
  • 43. नेपाल हाउस
  • 44. हाई कोर्ट
  • 45. गर्नमेंट स्कूल,बाजरा
  • 46. हटिया स्कूल
  • 47. प्रोजेक्ट बिङ्क्षल्डग
  • 48. बूटी गवर्नमेंट मिड्ल स्कूल
  • 49. रामलखन  यादव, कॉलेज
  • 50. संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडीह
  • 51. रांची रेलवे स्टेशन
  • 52. एस डी ए मिशन स्कूल, बरियातू
  • 53. रांची वीमेंस कॉलेज, साइंस ब्लॉक
  • 54. रेलवे होस्पिटल मुरी।

जमशेदपुर में आज आठ केंद्रों पर मिलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम जोर पकड़ेगा। कोविशील्ड वैक्सीन की चार हजार डोज सिमडेगा से सोमवार को शहर पहुंची है। जिसे आठ केंद्रों पर सिर्फ दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, को-वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। उसके लिए भी केंद्र चयनित किया गया है। वहीं, मंगलवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन की छह हजार 570 डोज शहर पहुंचेगी। उसके बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और भी तेजी आएगी। 

इन जगहों पर आज लगेगी कोविशिल्ड की दूसरी डोज

  • राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो
  • गांधी मैदान, एमएनएसी के पिछे मानगो
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर
  • सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर पांच
  • सेवा सदन, सोनारी
  • सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनम नगर

इन जगहों पर आज लगेगी को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

  • रवींद्र भवन बिष्टुपुर
  • एलआइसी बिल्डिंग बिष्टुपुर
  • राजेंद्र विद्यालय, साकची
  • संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर
  • रेड क्रॉस भवन, साकची

इन जगहों पर आज को-वैक्सीन की लगेगी सिर्फ दूसरी डोज

  • सामुदायिक हॉल न्यूज फार्म एरिया कदमा
  • नागरिक संघ, नर्स क्वाटर, सोनारी

कोडरमा जिले के 36 केंद्रों में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोडरमा जिले के 36 वैक्सीनेशन केंद्रों पर मंगलवार को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। जिन केंद्रों में वैक्सिंग दी जाएगी उनमें जयनगर प्रखंड के तेतरोन, रूपायदिह, करौंजिया, तिलोकरी व पिपचो, कोडरमा प्रखंड के इंदरवा,  पांडेडीह, कोलगरमा, खरकोटा, बगड़ो, चंदवारा प्रखंड के भोंडो, आरागारो, डोमचांच के बगरीडीह, ढाब, बंगाखलार, मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी, पपलो, सिमरिया, फुलवरिया, पूर्णाडीह, बच्चेडीह, सतगांवा प्रखंड के कटैया, मीरगंज, माधवपुर, शिवपुर के पंचायत भवन शामिल है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया, कोडरमा सदर अस्पताल यूपीएचसी गुमो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो, व सतगावां में वैक्सिन दी जाएगी। 

रामगढ़ में 25 स्थानों पर आज दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

रामगढ़ जिले के 25-अलग-अलग क्षेत्रों में 11 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए होगा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।  सभी स्थानों पर को कोविशिल्ड व कोवैक्सिन देने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डा गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि  कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके के दोनों डोज पूरा होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा नगण्य  है। इसके बाद भी अगर किसी कारण से कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव नहीं या अत्यंत कम होता है। इसलिए कोरोना का टीका जरूर लगाएं। 

आज इन केंद्रों में लगेगा टीका

  1. रामगढ़ प्रखंड में सदर अस्पताल रामगढ़ , सी.सी.एल.नईसराय रामगढ़ , ( ब्रिगेडियर पुरी पार्क , कोवाक्सिन) फुटबॉल ग्राउंड, रामगढ़ , ( गुरूनानक स्कूल रामगढ़, एनपीएस. बुढाखोखरा।
  2. मांडू प्रखंड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू , एच.एस.सी कुज्जू , टी.सी.एच. घाटो , रेफरल अस्पताल , पंचायत भवन लईयो , नोर्थ , एम.एस. स्वैता , संथाल क्लब बालीगढ़ा ।
  3. गोला प्रखंड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, सुतरी, रकुआ, बंदा, नावाडीह।
  4.  पतरातू प्रखंड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरातू , पी.वी.यू.एन.एल. जिंदल पतरातू , एकेसी. भुकुंडा, पी.बी. पटेल नगर , पी.बी . बुध बाजार दो तल्ला , पी.बी. सयाल उतरी।
  5. दुलमी प्रखंड में  एचएससी बुध बाजार सीरू नियर पंचायत भवन , एचएससी जमीरा , एचएससी कुल्ही , एचएससी दुलमी , एचएचसी सोसो ।
  6.  चितरपुर प्रखंड में  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर , पंचायत भवन सुकरीगढ़ , एमएस बोरोबींग।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.