Move to Jagran APP

रांची के आज 65 केंद्रों में मिलेगी वैक्सीन,चार नए संक्रमित मिले

झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को कुल 65 केंद्रों पर टीकाकरण की व्‍यवस्‍था की गई है। शुक्रवार को कुल चार नए कोरोना मरीज मिले। संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन तेजी से वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया पूरी करा रहा है।

By Brajesh MishraEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 06:44 AM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:44 AM (IST)
रांची के आज 65 केंद्रों में मिलेगी वैक्सीन,चार नए संक्रमित मिले
रांची में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं।

रांची,जासं। राजधानी में शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें। दो दिन बाद संक्रमितों के मिलने में कमी आई है। लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले दो दिनों में 28 मरीज मिले थे। दूसरी ओर कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को पांच रही। इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है। अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 85644 हो गई है। अधिकतर मरीज रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में दिए जा रहे सैंपल में पॉजिटिव मिल रहे हैं। आदेश के अनुसार किसी भी मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमित नहीं है, इसके बाद भी शहर के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है। रिम्स व सदर में संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। साथ ही डाक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ की भी बहाली की जा रही है।

loksabha election banner

रांची के 65 केंद्रों में आज लगेंगे 21,980 डोज :

शनिवार को रांची जिला के कुल 65 केंद्रों में कोरोना का टीका लगया जाएगा। पूरे जिला में शुक्रवार को कुल 21,980 डोज लगाए जाएंगे। जिसमें शहरी क्षेत्र में 35 केंद्रों में 11750 डोज और ग्रामीण ईलाकों के 30 केंद्रों में 10230 डोज लगाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ कोविशील्ड की डोज दी जाएगी, वहीं रांची शहर में कोविशील्ड का 7300 और कोवैक्सीन के 4450 डोज लोगों को लगायी जाएगी।

रांची में अब तक कोरोना मरीजों के आंकड़े :

आज मिले कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या :- 04

आज डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या :- 05

कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या :- 84

कुल पॉजिटिव केस :- 85648

कुल डिस्चार्ज हो चुके मरीज़ों की संख्या :- 83975

शहरी क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों की सूची :

एटीआई कैंपस मोरहाबादी

राजयोग केंद्र जेल रोड

फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी

करम टोली मिडिल स्कूल

जीएमएस बूटी

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हिंदपीढ़ी

निरंकारी भवन आरोग्य

बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड

मोबाइल वैन वर्कप्लेस

सदर हॉस्पिटल (वर्कप्लेस)

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा (वर्कप्लेस)

पुलिस लाइन

आईएमए रांची

यूपीएचसी चुटिया

हटिया स्कूल

अशोकनगर

रेड क्रॉस हॉस्पिटल

सेंट लुइस प्राइमरी स्कूल

हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल

रोटरी क्लब क्लब रोड

मारवाड़ी भवन हरमू

रांची रेलवे स्टेशन

हटिया रेलवे

नेपाल हाउस प्रोजेक्ट भवन वर्कप्लेस

हाई कोर्ट वर्कप्लेस

विधानसभा

एजी ऑफिस डोरंडा वर्क प्लेस

जैप 1वर्कप्लेस

सीआरपीएफ

संत जेवियर कॉलेज

एचईसी वेलनेस सेंटर

मेकान

एमएच नामकुम

सीसीएल

रिम्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.