Move to Jagran APP

CLAT: इस बार क्लैट में घटी प्रश्नों की संख्या, सिर्फ 150 सवालों के देने होंगे जवाब

CLAT. 2020 में होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 150 कर दिया गया। परीक्षा फार्म एक जनवरी से भरा जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 12:30 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 02:52 PM (IST)
CLAT: इस बार क्लैट में घटी प्रश्नों की संख्या, सिर्फ 150 सवालों के देने होंगे जवाब
CLAT: इस बार क्लैट में घटी प्रश्नों की संख्या, सिर्फ 150 सवालों के देने होंगे जवाब

खास बातें

loksabha election banner
  • एक जनवरी से कर सकते हैं आवेदन, 10 मई 2020 को होगी परीक्षा 
  • 12वीं की परीक्षा इस बार देने वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन 
  • 31 मार्च आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है
  • 4000 रुपये जेनरल एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को शुल्क लगेंगे
  • 3500 रुपये एससी एवं एसटी के विद्यार्थियों को देना होगा

रांची, जासं। लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 2020 में होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 150 कर दिया गया। लेकिन समय में बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 120 मिनट ही होंगे। इससे अब परीक्षार्थियों को एक प्रश्न को हल करने के लिए अधिक समय मिलेंगे। क्लैट 10 मई 2020 को होगी। परीक्षा फार्म एक जनवरी से भरा जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जेनरल व ओबीसी के लिए शुल्क 4000 रुपये जबकि एससी व एसटी के लिए 3500  रुपये लगेंगे।  

एलएलबी व एलएलएम के लिए आवेदन 

लॉ का कोर्स दो स्तरों पर उपलब्ध है। पहला 12वीं के बाद पांच वर्षीय कोर्स (यूजी यानी एलएलबी) व दूसरा स्नातक के बाद तीन वर्षीय कोर्स (पीजी यानी एलएलएम) किया जा सकता है। बार काउंसिल आफ इंडिया ने केवल इसी दोनों कोर्सों को मान्यता दी है। दोनों में प्रवेश के लिए क्लैट का आयोजन होता है। यूजी कोर्स में आवेदन के लिए 12वीं 45 प्रतिशत (एससी व एसटी 40 प्रतिशत)अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए वहीं एलएलएम के लिए 55 प्रतिशत (एससी व एसटी के लिए 50 प्रतिशत)अंकों के साथ एलएलबी उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। 

अब कंप्रीहेंशन बेस्ड प्रश्न

एलएलबी कोर्स के लिए होने वाली परीक्षा में सभी 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। प्रत्येक के लिए एक-एक अंक निर्धारित है। वहीं एलएलएम कोर्स के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और दो सब्जेक्टिव प्रश्न 25-25 अंकों के होंगे। एलएलबी व एलएलएम दोनों में ऑब्जेक्टिव प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इस बार एलएलबी कोर्स के लिए होने वाले टेस्ट में कंप्रीहेंशन बेस्ड प्रश्न होंगे। इसमें क्वांटेटिव टेक्निक, करेंट अफेयर्स, इंग्लिश, डिडक्टिव रिजनिंग एंड लॉजिकल रिजनिंग से प्रश्न होंगे।   

सभी खंडों के बीच संतुलन बनाए रखें- सुबोध कुमार

लॉ क्लासेज के निदेशक सुबोध कुमार ने कहा कि क्लैट में सफलता के लिए उचित रणनीति के साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। तैयारी में सभी खंडों के बीच संतुलन बनाए रखना होगा। सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स की तैयारी करते समय लीगल करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें। लॉ के क्षेत्र में हो रहे सभी घटनाक्रम पर नजर रहे। पिछले एक वर्ष घटनाक्रम का संग्रह कर उस पर संक्षिप्त नोट्स बनाएं। अंग्रेजी में शब्दकोष को मजबूूत करें। इस खंड के कई प्रश्न शब्दकोष पर ही आधारित होते हैं। ग्रामर की तैयारी अच्छी तरह करें। यहां स्पीड और एक्युरेसी दो कीवर्ड हैं। रिजनिंग में एनालिटिकल पर विशेष ध्यान दें। थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप इसमें बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। यहां भी गणित की तरह प्रैक्टिस ही काम आएगा। 

यह भी पढ़ें- रांची से हटाए जाएंगे जमीन कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मी, DGP ने मांगी लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.