Move to Jagran APP

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा अमृत कुमार विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान से सम्मानित

Vidya Varidhi Saraswat Award झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Jharkhand) में बतौर सहायक आचार्य कार्यरत डा अमृत कुमार (Dr. Amrit Kumar) को गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन (Goraksha Shaktidham Sevarth Foundation) की ओर से विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान (Vidya Varidhi Saraswat Award) से सम्मानित किया गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 11:50 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 12:36 PM (IST)
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा अमृत कुमार विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान से सम्मानित
Vidya Varidhi Saraswat Award : डा अमृत कुमार विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान से हुए सम्मानित

रांची, जागरण संवाददाता। Vidya Varidhi Saraswat Award : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Jharkhand) में बतौर सहायक आचार्य कार्यरत डा अमृत कुमार (Dr. Amrit Kumar) को गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन (Goraksha Shaktidham Sevarth Foundation) की ओर से विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान (Vidya Varidhi Saraswat Award) से सम्मानित किया गया है।

loksabha election banner

यह सम्मान उन्हें हिन्दी साहित्य (Hindi literature) क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

शोध आलेख अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में छपते रहे हैं

डा अमृत कुमार हिन्दी को सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके लेख देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में तथा शोध आलेख अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में छपते रहे हैं।

  • आदिवासी संस्कृति पर, डा अमृत कुमार द्वारा लिखी आलेख, ये भी पढ़े

आदिवासी संस्कृति से शिक्षा प्राप्त कर सरकार के द्वारा विकास संबंधी योजनाएं बनाई जाए

विभाग के साथ साथ विश्वविद्यालय के लिए भी सम्मान की बात

डा कुमार झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में 2017 से बतौर सहायक आचार्य कार्यरत हैं। जनसंचार विभाग के सभी शिक्षकों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका सम्मानित होना विभाग के साथ साथ विश्वविद्यालय के लिए भी सम्मान की बात है।

  • पत्थलगड़ी पर डा अमृत कुमार द्वारा लिखी आलेख, ये भी पढ़े

आदिवासी समाज के नियम-कानूनों को संकलित करता है पत्थलगड़ी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.