Move to Jagran APP

Chit Fund Scam: पाकुड़ की चार कंपनियों के 42 निदेशक- सदस्यों पर CBI ने दर्ज की FIR

Chit Fund Scam पाकुड़ की चार कंपनियों के 42 निदेशक-सदस्यों पर सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों में सर्वाधिक आरोपित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। सीबीआइ ने हाई कोर्ट के आदेश पर उक्त केस को टेकओवर किया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 06:47 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 06:48 AM (IST)
Chit Fund Scam: पाकुड़ की चार कंपनियों के 42 निदेशक- सदस्यों पर CBI ने दर्ज की FIR
Chit Fund Scam: पाकुड़ की चार कंपनियों के 42 निदेशक-सदस्यों पर सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Chit Fund Scam पाकुड़ की चार कंपनियों के 42 निदेशक-सदस्यों पर सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों में सर्वाधिक आरोपित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। सीबीआइ ने हाई कोर्ट के आदेश पर उक्त केस को टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पूरा मामला करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले का है, जिसकी जांच सीबीआइ रांची के दारोगा अंकित मीणा करेंगे। सभी आरोपितों पर निवेशकों को कम अवधि में अधिक ब्याज का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में पाकुड़ में वर्ष 2013 व 2014 में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं, जिसे सीबीआइ ने टेकओवर किया है।

loksabha election banner

इनपर दर्ज हुई है प्राथमिकी

  1. - इडेन निर्माण लिमिटेड कंपनी, मेन रोड पाकुड़ : अनिकुल शेख (प्रधान निदेशक), दीपक मित्र, मोहम्मद मसूद आलम, अजमल हुसैन, अब्दुल खालिक, हबिल शेख, जयमाला मित्र, उत्तम कुमार बोस। सभी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।
  2. - जीडीआइ मल्टी सर्विसेज लिमिटेड, मालपहाड़ी, पाकुड़ : कंपनी का मुख्यालय कानपुर, उत्तर प्रदेश, विजय साहा (मुर्शिदाबाद), मोहम्मद नजीमुद्दीन शेख (मुर्शिदाबाद), दीपा रानी साहा (मुर्शिदाबाद), विश्वनाथ साहा (मुर्शिदाबाद), प्रमिला साहा (मुर्शिदाबाद), लवली बीबी (मुर्शिदाबाद), अजय साहा (मुर्शिदाबाद), संजय साहा (मुर्शिदाबाद), मैनुल हक (मुर्शिदाबाद), दिलरूबा खातुन (मुर्शिदाबाद), दिलीप साहा (मुर्शिदाबाद), चैतन्य दास (मुर्शिदाबाद)।
  3. - स्मार्ट हाईराइज लिमिटेड, फेंटाइल एग्रोटेक लिमिटेड, राज हाई स्कूल के पास, पाकुड़ : जसीम शेख (शाखा प्रबंधक, पाकुड़), असरफुल हक (पाकुड़), रबिउल हक (मुर्शिदाबाद), ऐनुल हक (मुर्शिदाबाद), मोहम्मद अजीजुल इस्लाम (मुर्शिदाबाद), सफलर रहमान (मुर्शिदाबाद), सज्जाद सकर (मुर्शिदाबाद), जुल्फिकार अल्मौन (मुर्शिदाबाद), मिल्टन शेख (निदेशक, मुर्शिदाबाद), मोहम्मद अबुल खैर (मुर्शिदाबाद), पंपा साहा (निदेशक, मुर्शिदाबाद), हुसैन अली (मुर्शिदाबाद), मोहम्मद अख्तर हुसैन (मुर्शिदाबाद), अब्दुल गफ्फार (मुर्शिदाबाद), बापी ङ्क्षसह (मुर्शिदाबाद), जहीरुल शेख (मुर्शिदाबाद) व नूरजहां बीबी (बीरभूम)।
  4. - सी ग्रीनेज वैली प्रोजेक्ट लिमिटेड, महेशपुर, पाकुड़ : बरजहां एसके (मुर्शिदाबाद), गाजीबु रहमान (मुर्शिदाबाद), जेसुमुद्दीन अहमद (मुर्शिदाबाद) व स्वपन मंडल (मुर्शिदाबाद)।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.